11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2024: मोबाइल फोन और चार्जर पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी घटा, टेलीकॉम टूल्स होंगे महंगे

Budget 2024: बजट 2024 में इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की बात करें तो इस साल के बजट में मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है...

Budget 2024: आज यानी 23 जुलाई को मोदी 3.0 की पहली आम बजट को पेश की जा रही है. इससे पहले सरकार द्वारा फरवरी में अंतरिम पेश की गई थी. लेकिन, आज पूर्ण बजट का पेशकश शुरू है. ऐसे में अलग-अलग सेक्टर के लिए अलग-अलग बजट एलोकेट की जा रही है.

इसी बीच इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की बात करें तो इस साल के बजट में मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे अब मोबाइल फोन्स और मोबाइल चार्जर सस्ते हो जाएंगे.

वहीं दूसरी ओर कुछ दूरसंचार उपकरणों का आयात महंगा हो जाएगा, जिससे अब टेलीकॉम टूल्स महंगे दामो में मिलेंगे.

Union Budget App: मोबाइल फोन पर सिर्फ एक क्लिक में मिलेगी बजट की हर एक जानकारी, फॉलो करें ये स्टेप्स

Union Budget 2024 LIVE Streaming: केंद्रीय बजट की लाइव स्ट्रीमिंग कब, कहां और कैसे देखें? यहां जानें

मोदी 3.0 के पहले आम बजट में मेक इन इंडिया स्कीम के तहत देश में बने सस्ते घरेलू प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है. इसके साथ ही 12 इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का भी ऐलान किया गया है. बजट 2024 में ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा दिया गया है. इस यूनियन बजट 2024 में सोलर पैनल भी सस्ते हो गए हैं, जिससे सोलर बेस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें