24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Google Chrome यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा, यह है बचने का तरीका

Google Chrome में आये इन सिक्योरिटी लैप्सेज का फायदा उठाकर हैकर रिमोट ऐक्सेस के माध्यम से यूजर्स के डेस्कटॉप को कंट्रोल कर सकते हैं, जिससे फ्रॉड और स्कैम के चांसेज बढ़ जाते हैं.

CERT-In Alert: Google Chrome में सिक्योरिटी लैप्सेज पाये गए हैं. यहे यूजर्स को साइबर अटैक्स के खतरे में डाल सकते हैं. भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पाॅन्स टीम – इंडिया (CERT-In) ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक वॉर्निंग इश्यू किया है और गूगल क्रोम यूजर्स को अपने ब्राउजर को जल्द से जल्द अपडेट करने की सलाह दी है.

गूगल क्रोम में आये इन सिक्योरिटी लैप्सेज का फायदा उठाकर हैकर रिमोट ऐक्सेस के माध्यम से यूजर्स के डेस्कटॉप को कंट्रोल कर सकते हैं, जिससे फ्रॉड और स्कैम के चांसेज बढ़ जाते हैं.

गूगल क्रोम के किस वर्जन को खतरा?

CERT-In साइबर सुरक्षा एजेंसी ने बताया है कि गूगल क्रोम क सिक्योरिटी लैप्सेज विंडोज और मैक के 129.0.6668.70/.71 और लिनक्स के 129.0.6668.70 से पहले के वर्जन को प्रभावित करते हैं. CERT-In ने सभी क्रोम यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपने ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें, ताकि उनकी डिवाइस सेफ रहे. सरकार के अनुसार, साइबर अटैकर्स टारगेटेड सिस्टम पर स्पेशल रिक्वेस्ट सेंड कर इन लैप्सेज का लाभ उठा सकते हैं, जिससे सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है.

Google Chrome CERT-In Alert: ऐसे एन्श्योर करें सिक्योरिटी?

अगर आपको किसी भी अनजाने सोर्स से लिंक मिले, तो उसपर क्लिक करने या अटैचमेंट डाउनलोड करने से बचना चाहिए. यह एन्श्योर करें कि गूगल क्रोम का ऑटोमैटिक अपडेट ऑन हो, ताकि सिक्योरिटी पैच तुरंत मिल सकें और साइबर अटैक का रिस्क कम हो सके. केवल रिलायबल और इंपॉर्टेंट एक्सटेंशन को ब्राउजर में ऐड करने और फालतू के एक्सटेंशन को हटाने की सलाह दी जाती है. पासवर्ड को समय-समय पर बदलना भी जरूरी है, जिससे सिक्योरिटी और एन्हांस हे जाएगी.

Google Chrome में जुड़े 3 AI फीचर्स, ज्यादा टैब्स खोलकर रखने वालों के लिए आया ये खास ऑप्शन

Google Chrome के सेटिंग में कर ले ये छोटा सा काम, फालतू के Ads से नहीं होंगे परेशान

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

Gemini Nano Banana AI Image

Gemini Nano Banana AI Image Trend का आपके हिसाब से सबसे बड़ा असर क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub