30 Days Jio Recharge Plan: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई तरह के रीचार्ज प्लान्स हैं. ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के आधार पर अपने लिए इनमें से मुफीद प्लान चुनते हैं. जियो समय – समय पर नये रीचार्ज प्लान्स पेश करती है. आज हम आपके लिए लेकर आये हैं जियो के एक ऐसे रीचार्ज प्लान की जानकारी, जिसमें यूजर्स को पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 200 रुपये से सस्ते जियो के इन रीचार्ज प्लान्स के फायदे हैं कमाल, देखें
30 दिनों की वैलिडिटी वाले जियो रीचार्ज में क्या मिलता है?
रिलायंस जियो का यह किफायती प्लान पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. बस यही नहीं, इस प्लान के साथ जियो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, एसएमएस और OTT प्लैटफॉर्म्स के बेनिफिट्स के साथ और भी कई फायदे भी मिल जाते हैं. Airtel की टेंशन बढ़ा रहा JIO का यह जादुई प्लान, बेनिफिट्स बड़ा कमाल
30 दिनों की वैलिडिटी वाले जियो रीचार्ज की कितनी कीमत है?
अगर आप जियो यूजर हैं और यह प्लान खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि इस प्लान की कीमत 296 रुपये रखी गई है. इस प्लान से रीचार्ज कराने पर यूजर को कुल 25GB डेटा का फायदा मिलता है. इस प्लान में डेली डेटा की कोई लिमिट नहीं है. इस डेटा का इस्तेमाल आप पूरी वैलिडिटी के दौरान कभी भी और कैसे भी कर सकते हैं. Jio के बेस्ट एन्युअल रीचार्ज प्लान्स, बेनिफिट्स गिनते थक जाएंगे आप
अनलिमिटेड 5जी का फायदा
Jio की तरफ से पेश किये जाने वाले इस प्लान में 1 महीने यानी पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान के साथ जियो यूजर्स को JioCinema, JioTV, JioCloud और JioSecurity जैसे कई प्लैटफॉर्म्स के फायदे भी मिल जाते हैं. यही नहीं, इस प्लान से रीचार्ज कराने पर प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. जियो वेलकम ऑफर के तहत इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी का फायदा भी मिलता है. इसके लिए आपके पास 5G फोन होना जरूरी है. 20, 24, 28 दिन के रीचार्ज का झंझट अब भूल जाइए, Jio के इस कैलेंडर प्लान के फायदों पर फिदा हो जाएंगे