25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 रुपये में मिलेगी मनोरंजन की खुराक, आ रहा देश का पहला सरकारी ओटीटी मंच

CSpace: दर्शक 75 रुपये में फीचर फिल्मों और कम कीमत पर छोटा कंटेंट देख सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म का ऐप 7 मार्च से प्लेस्टोर और ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

CSpace: डिजिटल दुनिया में तो कई प्राइवेट ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं, लेकिन अब ओटीटी की दुनिया में क्रांति लाने के लिए केरल सरकार ने बड़ा फैसला किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि केरल सरकार भारत का पहला सरकारी OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही है. ऐसे में आज हम आपको इस सरकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़े हर एक जानकारी इस खबर के माध्यम से बताने वाले है, तो इसके लिए बने रहे इस खबर के अंत तक.

दरअसल, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 7 मार्च (गुरुवार) को सुबह 9:30 बजे कैराली थिएटर में CSpace ओटीटी प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया है. सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और केरल राज्य फिल्म विकास निगम (KSFDC) के अध्यक्ष शाजी एन करुण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इस पहल की मदद से कंटेंट मेकिंग और उसके प्रसार में अब सरकार भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है.

यहां कंटेंट को दिखाने से पहले होगी जांच

आपको जानकारी के लिए बता दें कि CSpace केरल स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के तहत आता है. इसे केरल सरकार के सांस्कृतिक मामलों के विभाग की ओर से मलयालम सिनेमा और उद्योग को बढ़ावा देने का काम सौंपा गया है. यहां कंटेंट को दिखाने से पहले उसकी कलात्मक, सांस्कृतिक और इन्फोटेनमेंट मूल्यों का आकलन किया जाएगा. जब एक बार क्यूरेटर उस कंटेंट को अप्रूव कर देगा, तब उसे इस प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा.

7 मार्च से प्लेस्टोर और ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध

आपको जानकारीलके लिए बता दें कि पहले से ही CSpace के शुरुआती चरण के लिए 42 फिल्मों का चयन कर लिया गया है. इसमें 35 फीचर फिल्में, छह डॉक्यूमेंट्री और एक शॉर्ट फिल्म चुन ली गई है. इसके अलावा, राष्ट्रीय या राज्य-पुरस्कृत फिल्में और प्रमुख फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्में भी इस OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएंगी. आपको यह भी बताते चलें कि दर्शक 75 रुपये में फीचर फिल्मों और कम कीमत पर छोटा कंटेंट देख सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म का ऐप 7 मार्च से प्लेस्टोर और ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

Also Read- Digital Media: बहुत जल्द टेलीविजन को पीछे छोड़ेगा डिजिटल मीडिया, यहां पढ़े पूरी रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें