Threads Vs Twitter X : मेटा (Meta) के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क के साथ प्रस्तावित ‘केज-फाइटिंग’ के बारे में बताने के लिए ‘थ्रेड्स’ का सहारा लिया है. थ्रेड्स एक सोशल नेटवर्किंग मंच है, जिसकी पेशकश मेटा ने की है. माना जा रहा है कि इसे ट्विटर के मुकाबले लाया गया है.
Post by @zuckView on Threads
एलन मस्क ने ट्विटर एक्स पर किया मार्क जुकरबर्ग को चैलेंज
मस्क ने इससे पहले रविवार को कहा था कि जुकरबर्ग के साथ उनकी संभावित सीधी लड़ाई को उनकी सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर सीधा प्रसारित किया जाएगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जुकरबर्ग ने थ्रेड्स पर मस्क की पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया. उन्होंने साथ ही लिखा, क्या हमें अधिक भरोसेमंद मंच का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जो वास्तव में चैरिटी के लिए धन जुटा सके?
Also Read: Threads पर अपनी प्रोफाइल कैसे बनाएं? यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रॉसेसZuck v Musk fight will be live-streamed on 𝕏.
— Elon Musk (@elonmusk) August 6, 2023
All proceeds will go to charity for veterans.
जुकरबर्ग ने थ्रेड्स पर दिया जवाब
प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दोनों कारोबारी दिग्गजों के बीच लड़ाई की तैयारी के बारे में जुकरबर्ग ने थ्रेड्स पर लिखा, मैं आज तैयार हूं. जब उन्होंने पहली बार चुनौती दी थी, तो मैंने 26 अगस्त का सुझाव दिया था, लेकिन उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है. उन्होंने आगे लिखा, मुझसे अब और इंतजार नहीं हो रहा है.
जिउ-जित्सु बनाम वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट
कथित तौर पर दोनों जून के अंत में ‘केज-फाइट’ के लिए तैयार हुए थे. गौरतलब है कि मार्क जुकरबर्ग मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित हैं और हाल ही में उन्हें ब्राजीलियाई सेल्फ मार्शल आर्ट और लड़ाकू खेल जिउ-जित्सु में ब्लू बेल्ट दिया गया था. एलन मस्क ने सोमवार सुबह एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि वह लड़ाई के लिए वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के प्रारूप को चुनेंगे.
Also Read: Twitter के नये नाम X पर Elon Musk को हो सकती है मुश्किल, जानें कहां फंसेगा पेचजुकरबर्ग मुकाबले के लिए तैयार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग, दोनों ही मार्शल आर्ट्स के अलग-अलग फॉर्म्स में ट्रेन्ड हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, मेटा के फाउंडर जुकरबर्ग जिउ-जित्सु को आती है. उन्होंने कहा कि इस मुकाबले को लेकर बहुत उत्साह तो नहीं है, लेकिन उन्हें स्पोर्ट्स पसंद है और वो हर मुकाबले के लिए तैयार रहते हैं.
मुकाबले के लिए मस्क खुद को ऐसे कर रहे तैयार
वहीं, मस्क ने भी खुद इस बात का दावा किया है कि ताइक्वांडो, जूडो, क्योकुशिन कराटे आती है. इसके साथ ही उन्हें जिउ-जित्सु की भी समझ है. उन्होंने बताया कि इस मुकाबले के लिए खुद को तैयार करने के लिए वह वेट प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसे में इन दोनों दिग्गजों की लड़ाई का नतीजा चाहे जो कुछ भी हो, लेकिन इतना तो तय है कि यह मुकाबला बड़ा रोमांचक होगा.
Also Read: Twitter Logo: ट्विटर से ‘उड़ गई’ नीली चिड़िया, कंपनी का नया लोगो बना ‘X’, एलन मस्क ने कही यह बातमस्क और जुकरबर्ग का मुकाबला कब होगा?
एलन मस्क ने बताया कि इस मुकाबले को एक्स (ट्विटर का नया नाम) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और इससे होने वाली आमदनी को चैरिटी के काम में इस्तेमाल किया जाएगा. वैसे, मस्क ने खुद बताया कि इस मुकाबले की फाइनल डेट का ऐलान होना अभी बाकी है.