21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब फेवरेट लोगों का चैट्स और कॉल्स नहीं होगा मिस, फॉलो करें ये टिप्स

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप ने फेवरेट नाम से एक फिल्टर को लेवल किया है. आइए जानते हैं आपके लिए कैसे उपयोगी है यह फीचर...

WhatsApp New Feature: मॉस्ट पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस पर खासा ध्यान रखती है. समय-समय पर कुछ नए अपडेट को जारी करते रहती है. अब कंपनी ने हाल ही में एक नए अपडेट को जारी किया है जो यूजर्स के लिए बेहद काम की है. दरअसल कई बार ऐसा होता है कि फेवरेट कॉन्टैक्ट्स हमारे व्हाट्सऐप चैट फीड में दिखता ही नहीं है. ऐसे में हमे उस कॉन्टैक्ट्स को ढ़ूंढने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लेकिन व्हाट्सऐप के इस नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा.

हम बात कर रहे हैं व्हाट्सऐप के फेवरेट कंटैक्ट फिल्टर की. दरअसल, व्हाट्सऐप ने फेवरेट नाम से एक फिल्टर को लेवल किया है. जहां पहले यूजर्स को सिर्फ तीन ही फिल्टर मिलते थे. जिसमें ऑल, अनरिड और ग्रुप्स फिल्टर शामिल हैं. लेकिन, अब कंपनी यहां पर एक और काम के फीचर को ऐड कर दिया है जिसका नाम फेवरेट्स है. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में विस्तार से…

“Favorites” फीचर कॉल टैब के टॉप पर उपलब्ध होगी, जिससे आपके फेवरेट कॉन्टैक्ट्स को कॉल करना आसान हो जाएगा. इसके अलावा फेवरेट फिल्टर का इस्तेमाल करके यूजर्स आसानी से फेवरेट व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट को सर्च कर पाएंगे, जिससे आप उन लोगों के साथ हुई चैट को जल्दी से ढूंढ़ सकते हैं जिनसे आप सबसे ज्यादा बातचीत करते हैं. Favorites फीचर कॉल और चैट दोनों के लिए काम करेगा.

जब आप एक बार किसी कॉन्टैक्ट को अपनी फेवरेट्स लिस्ट में जोड़ लेते हैं, तो वे कॉल टैब से क्विक कॉल के लिए आसानी से उपलब्ध हो जाएगा, जिससे आपकी पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट को स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
व्हाट्सऐप के Favorites फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए तीन ऑप्शन हैं.

  • चैट स्क्रीन के जरिए : बस अपनी चैट लिस्ट में “Favorites” फिल्टर पर जाएं और मनचाहा कॉन्टैक्ट या ग्रुप को सेलेक्ट कर लें.
  • कॉल टैब के जरिए : “Add Favorite” बटन पर टैप करें और उन कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स को सेलेक्ट करें जिन्हें आप कॉल के लिए आसानी से एक्सेस करना चाहते हैं.
  • सेटिंग्स के जरिए: इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप के सेटिंग में जाना होगा फिर Favorites वाले ऑप्शन पर टैप करें उसके बाद Add to Favorites को सेलेक्ट करें. यहां से आप न केवल कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स जोड़ सकते हैं, बल्कि अपनी फेवरेट्स लिस्ट को फिर से अरेंज कर सकते हैं.सके साथ ही आप अपने कॉन्टैक्ट्स और कॉल्स की प्रायोरिटी भी सेट कर सकते हैं.

WhatsApp Meta AI Studio: व्हाट्सऐप ला रहा रोबोटिक फीचर, एक क्लिक में देगा हर सवाल का जवाब

WhatsApp पर अब AI बनाएगा आपकी शानदार फोटो, तरीका है बड़ा आसान

WhatsApp के मेटा AI में यूजर्स को मिलेंगे ये मजेदार फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें