15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ALERT: गूगल क्रोम यूजर्स हो जाएं सावधान, खुद को ऐसे रखें सुरक्षित

Google Chrome High Risk Warning: गूगल क्रोम ब्राउजर में कुछ कमियों पायी गईं हैं, जिन पर अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो हैकर्स आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. जानिए इससे क्या खतरा है-

Google Chrome Update High Risk Warning: भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पाॅन्स टीम, यानी CERT-In ने डेस्कटॉप पर इस्तेमाल किये जाने वाले गूगल क्रोम वर्जन को प्रभावित करनेवाली कई खामियों के बारे में सतर्क करते हुए एक हाई रिस्क चेतावनी जारी की है. CERT-In ने वल्नरेबिलिटी नोट CIVN-2024-0146 में इसकी जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि क्रोम ब्राउजर की इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके कंप्यूटर का ऐक्सेस और कंट्रोल हासिल कर सकते हैं. यहां तक कि आप संदिग्ध गतिविधियों का भी शिकार हो सकते हैं.

गूगल क्रोम ब्राउजर में क्या खतरा है?

गूगल क्रोम ब्राउजर की इन खामियों पर समय रहते अगर ध्यान नहीं दिया गया, तो हैकर्स आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इससे क्या खतरा है. डिनायल ऑफ सर्विस आपके क्रोम ब्राउजर को क्रैश करने की ताकत रखता है या आपके पूरे कंप्यूटर को खराब भी कर सकता है. कोड एग्जीक्यूशन का इस्तेमाल कर हैकर्स आपके कंप्यूटर पर पूरा अख्तियार हासिल कर सकते हैं, आपका डेटा चुरा सकते हैं या कोई वायरस वाला मालवेयर आपके वर्किंग सिस्टम में डाल सकते हैं.

Google Ads: लोकसभा चुनाव के लिए तेज हुई राजनीतिक लड़ाई, लेकिन नतीजों से पहले जीत गई गूगल

Google Chrome में जुड़े 3 AI फीचर्स, ज्यादा टैब्स खोलकर रखने वालों के लिए आया ये खास ऑप्शन

Google Chrome Update: करोड़ों यूजर्स को गूगल का गिफ्ट, वेबसाइट्स अब नहीं ट्रैक कर पाएंगी आपका डेटा

गूगल क्रोम के किन वर्जन में खामियां मिली हैं?

विंडोज या मैक यूजर्स के लिए 124.0.6367.78 या 124.0.6367.79 से पहले का क्रोम का कोई भी वर्जन अब सेफ नहीं है. लिनक्स यूजर्स के लिए, 124.0.6367.78 से पहले का क्रोम का कोई भी वर्जन अब सेफ नहीं है.

खुद को सुरक्षित कैसे रखें?

मामले में अच्छी बात यह है कि गूगल ने इन खामियों को दूर करनेवाले अपडेट पहले ही जारी कर दिये हैं. आइये जानते हैं कि आप अपने क्रोम ब्राउजर को कैसे अपडेट कर सकते हैं-

सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ओपन कर लेना है
ऊपर के दाहिने कोने में थ्री डॉट पर क्लिक करना है
इसके बाद सेटिंग्स ऑप्शन में जाना है और हेल्प ऑप्शन पर जाएं
अब अबाउट गूगल क्रोम ऑप्शन पर क्लिक करना है
यहां से आपको क्रोम अपडेट चेक करना है

अब अगर कोई अपडेट उपलब्ध होता है तो वह ऑटोमैटिक डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा
अपडेट पूरा होने के बाद क्रोम को रीस्टार्ट करना है.

Google Chrome यूजर्स को सलाह दी जाती है कि ब्राउजर को सेफ रखने के लिए अपने सॉफ्टवेयर को रेगुलर अपडेट करना चाहिए. गूगल क्रोम को अपडेट रखकर आप साइबर हमलों का शिकार होने के जोखिम को बहुत हम तक कम कर सकते हैं. ऐसे में अपडेट को आपको समय – समय पर लगातार चेक करते रहना चाहिए और उपलब्धता पर उन्हें तुरंत इंस्टॉल करना चाहिए.

Google के हैप्पी बर्थडे पर दिल्ली पुलिस ने सर्च इंजन से पूछ डाले ये मजेदार सवाल, देखें कितने जवाब जानते हैं आप

Google Chrome को भी मिलेगा Microsoft Edge का यह जबरदस्त फीचर, अब पढ़ ही नहीं बल्कि सुन भी सकेंगे आर्टिकल्स

गूगल क्रोम में कौन सी खामियाँ मिली हैं?

CERT-In द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में डिनायल ऑफ सर्विस और कोड एग्जीक्यूशन जैसी खामियों का जिक्र है, जिससे हैकर्स आपके कंप्यूटर का नियंत्रण हासिल कर सकते हैं या आपका डेटा चुरा सकते हैं।

गूगल क्रोम के कौन से वर्जन असुरक्षित हैं?

विंडोज और मैक यूजर्स के लिए 124.0.6367.78 या 124.0.6367.79 से पहले के सभी वर्जन असुरक्षित हैं। लिनक्स यूजर्स के लिए भी यही नियम लागू होता है।

मैं अपने गूगल क्रोम ब्राउजर को कैसे अपडेट कर सकता हूँ?

गूगल क्रोम खोलें, थ्री डॉट्स पर क्लिक करें, सेटिंग्स में जाएं, फिर हेल्प और अबाउट गूगल क्रोम पर क्लिक करें। वहां से आप अपडेट चेक कर सकते हैं।

यदि मैं अपडेट नहीं करता, तो क्या होगा?

यदि आप अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट नहीं करते हैं, तो आपके कंप्यूटर को साइबर हमलों का खतरा हो सकता है, जिसमें डेटा चोरी या अन्य हानिकारक गतिविधियाँ शामिल हो सकती हैं।

क्या नियमित अपडेट्स से मैं सुरक्षित रह सकता हूँ?

हाँ, गूगल क्रोम को नियमित रूप से अपडेट करने से आप साइबर हमलों के शिकार होने के जोखिम को कम कर सकते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि आप उपलब्धता पर तुरंत अपडेट इंस्टॉल करें।

Google Chrome के लिए आ रहा बड़ा अपडेट, हैकर्स की बढ़ जाएगी टेंशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें