22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Free Games: ऑफिस के टॉक्सिक माहौल से हो गए परेशान, तो गूगल के ये फ्री गेम्स खेलकर करें मूड रिफ्रेश

Google Free Games: अगर आप भी ऑफिस में काम करते-करते बोर हो गए हैं और फिर भी बॉस की डर से काम करने का एक्टिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आज हम आपके लिए गूगल के कुछ ऐसे मजेदार गेम्स को ढ़ूढ़कर लाएं हैं, जिसे आप अपने ऑफिस के फ्री टाइम में खेलेंगे तो काफी मजा आने वाला है.

Google Free Games: आज के भागमभाग जिंदगी में लोगों के पास टेंशन बहुत है. किसी को नौकरी पाने की टेंशन, तो नौकरी कर रहें हैं उन्हें प्रोमोशन की टेंशन, जो पहले से प्रोमोटेड हैं उन्हें सैलरी ग्रोथ की टेंशन और इस तरह से हर किसी के लाइफ में किसी-ना-किसी प्रकार का टेंशन तो है.

ऐसे में कहा जाता है कि टेंशन फ्री होने के लिए लोगों थोड़ा समय निकाल कर थोड़ा रिक्रिएट होना पड़ता है और जीवन को खुलकर जिना होता है इसके साथ हर एक पल को एंज्वॉए करना होता है. लेकिन, लोग फ्यूचर की चीजों को सोचकर अपने प्रेजेंट को अच्छे से एंज्वॉए ही नहीं कर पाते.

फ्री टाइम में खेले ये गेम्स

अगर आप भी ऑफिस में काम करते-करते बोर हो गए हैं और फिर भी बॉस की डर से काम करने का एक्टिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आज हम आपके लिए गूगल के कुछ ऐसे मजेदार गेम्स को ढ़ूढ़कर लाएं हैं, जिसे आप अपने ऑफिस के फ्री टाइम में खेलेंगे तो काफी मजा आने वाला है.

पुराने यादें ताजा करें

खास बात यह है कि इन गेम्स के लिए आपको कोई ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है बस गूगल पर इनका नाम सर्च करके खेल सकते हैं. गूगल के इन फ्री गेम्स के जरिए आपके बचपन के यादें ताजा हो जाएंगी. गूगल के इन फ्री गेम्स को खेलने के लिए आपको सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है. फिर उसके सर्च बार में गेम्स के नाम टाइप करने है.

ये हैं गूगल के फ्री मजेदार गेम्स

  1. डायनासोर-गेम
  2. डायनासोर-गेम 3डी
  3. पैकमैन
  4. स्पेस-इनवेडर्स
  5. ब्रेकआउट

यहां से खेल सकेंगे गेम

  1. https://elgoog.im/dinosaur-game/
  2. https://elgoog.im/dinosaur-game/3d/
  3. https://elgoog.im/pacman/
  4. https://elgoog.im/space-invaders/
  5. https://elgoog.im/breakout/

Offline Google Maps: हो जाएं टेंशन फ्री, अब गूगल मैप्स के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं

Ola Maps: भाविश अग्रवाल को क्यों लॉन्च करना पड़ा ओला मैप्स, क्या गूगल मैप्स में मिलने वाले फीचर्स नहीं थे पर्याप्त ?

Google ला रही YouTube का नया अवतार, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें