22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pixel 8a Offer: Google के नये 64MP कैमरा स्मार्टफोन पर मिल रही बड़ी छूट

Google Pixel 8a : गूगल ने भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 8ए लॉन्च कर दिया है. इसमें बैक पैनल पर 64MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है और इस पर बड़ा डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.

Google Pixel 8a Price : गूगल के नये पिक्सल स्मार्टफोन का इंतजार खत्म हो गया है. टेक कंपनी ने भारत में अपना फ्लैगशिप डिवाइस Pixel 8a को अफॉर्डेबल प्राइस पर लॉन्च कर दिया है. लेटेस्ट Google Pixel 8a स्मार्टफोन को रिफ्रेश डिजाइन, नये Tensor G3 चिपसेट के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है. गूगल का यह स्मार्टफोन एआई फीचर्स भी सपोर्ट करता है. गूगल का पिक्सल स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस है. हम आपको इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

AI फीचर्स से लैस

गूगल पिक्सल 8ए फोन कम कीमत पर A-सीरीज के डिवाइस के रूप में आया है और पिछले काफी समय से सामने आ रहे लीक्स के बाद आखिरकार यह भारत में लॉन्च हो गया है. यह स्मार्टफोन कंपनी के इन-हाउस टेंसर जी3 चिपसेट के साथ आया है. गूगल नये डिवाइस को पिक्सल 7ए के सक्सेसर के रूप में लेकर आया है और इसमें भी पिक्सल 8 सीरीज की तरह ही ढेरों AI फीचर्स दिये गए हैं.

Vivo V30e Vs Vivo V30: कैमरा, फीचर्स और कीमत में बेहतर स्मार्टफोन कौन?

50MP का सेल्फी कैमरा और 125W की चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Moto Edge 50 Pro 5G

iQOO Z9 5G की भारत में एंट्री, 20 हजार से कम के बजट में किलर है यह फोन

नया रिफ्रेश्ड डिजाइन

Google Pixel 8a को बिल्कुल नया रिफ्रेश्ड डिजाइन मिला है. ग्लास स्क्रीन के अलावा बैक पैनल पर पॉलीकार्बोनेट फिनिश के और इस फोन में एल्युमिनियम फ्रेम मिला है. इसका डिजाइन काफी हद तक Pixel 8 और Pixel 7 से मिलता-जुलता है. Pixel 8a डिवाइस में भी Pixel 7a की तरह IP67 सर्टिफिकेशन दिया गया है. Pixel 8a का वजन केवल 188 ग्राम और मोटाई 8.9mm है.

Pixel 8a के स्पेसिफिकेशंस देखिए

गूगल के नये किफायती पिक्सल फोन में 6.1 इंच का सुपर एक्चुआ डिस्प्ले दिया गया है और पहली बार A-सीरीज डिवाइस इस डिस्प्ले के साथ आया है.

इसके ओलेड डिस्प्ले को 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 3 की सेफ्टी दी गई है.

दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें लेटेस्ट टेंसर जी3 प्रॉसेसर और टाइटन एम2 सिक्योरिटी चिप मिलती है.

फोन में 8GB LPDDR5x रैम के साथ 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है.

Google Pixel 8a में 64MP मेन कैमरा सेंसर के साथ 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा लेंस वाला डुअल सेटअप दिया गया है.

13MP सेल्फी कैमरा के साथ आनेवाले इस फोन में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और कंपनी इसे 7 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स देने वाली है.

नये पिक्सल फोन की 4492mAh बैटरी को 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिला है.

Pixel 8a की कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता

गूगल ने नये पिक्सल 8a को 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में उतारा है.

128GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये रखी गई है और 256GB वेरिएंट 59,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है.

यह फोन चार कलर ऑप्शंस- ऑब्सिडियन (ब्लैक), पोर्सेलिन (क्रीम), बे (ब्लू) और अलोए (ग्रीन) में उपलब्ध है.

इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर 14 मई की सुबह 6:30 बजे से शुरू होगी.
सेलेक्टेड बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर 4000 रुपये का बैंक ऑफर मिलेगा.

Pixel 8a प्री-ऑर्डर करने पर Pixel Buds A-series केवल 999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.

Google Pixel 8a की कीमत क्या है?

Google Pixel 8a को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है: 128GB वेरिएंट ₹52,999 और 256GB वेरिएंट ₹59,999।

Pixel 8a में कौन से खास फीचर्स हैं?

Pixel 8a में Tensor G3 चिपसेट, 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट), 64MP प्राइमरी कैमरा और AI फीचर्स शामिल हैं। इसे Android 14 पर चलाया जाता है और इसे 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलेंगे।

Pixel 8a की बैटरी कितनी है और चार्जिंग स्पीड क्या है?

Pixel 8a में 4492mAh की बैटरी है, जो 18W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

इस फोन की उपलब्धता कब होगी?

Pixel 8a की सेल फ्लिपकार्ट पर 14 मई को सुबह 6:30 बजे से शुरू होगी।

क्या कोई विशेष ऑफर्स हैं?

जी हां, चयनित बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर ₹4,000 का बैंक ऑफर मिलेगा। इसके अलावा, प्री-ऑर्डर करने पर Pixel Buds A-series केवल ₹999 में उपलब्ध होंगे।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें