Google URL Shortener: गूगल अपनी यूआरएल शॉर्ट करनेवाली सर्विस को बंद करने जा रही है. गूगल के इस फैसले से लाखों यूआरएल बंद हो जाएंगे. गूगल अपने goo.gl यूआरएल को बंद करने जा रही है. यह सर्विस 25 अगस्त 2025 से बंद कर दी जाएगी. गूगल वैसे तो इस सर्विस को अगले साल से बंद करने जा रही है, लेकिन इंटरनेट कंपनी ने इसे लेकर अपने यूजर्स के लिए चेतावनी जारी कर दी है.
नहीं खुलेगा लिंक और दिखेगा एरर मैसेज
गूगल की यूआरएल शॉर्टनर सर्विस किसी वेबसाइट के लंबे लिंक को छोटा कर देती है. यह सर्विस goo.gl के नाम से जानी जाती है और यह 25 अगस्त 2025 से, यानी अगले साल से काम करना बंद कर देगी. गूगल ने बताया है कि इस दिन के बाद अगर आप किसी ऐसे लिंक को खोलने की कोशिश करेंगे, जो goo.gl से शुरू होता है, तो वह खुलेगा नहीं और आपको एक एरर मैसेज दिखाई देगा.
कंपनी जारी करेगी अलर्ट
गूगल की तरफ से यूजर्स को यूआरएल शॉर्टनर सर्विस बंद होने को लेकर 23 अगस्त 2024 से अलर्ट भेजेगी. किसी यूजर के goo.gl लिंक पर क्लिक करने पर उसे इस फीचर के जल्द ही बंद होने के बारे में नोटिफिकेशन मिलेगा. इसके साथ ही, गूगल ने डेवलपर्स और वेबसाइट ओनर्स को अपने शाॅर्ट लिंक्स जल्द अपडेट करने काे कहा है.
लिंक शॉर्ट करने की गूगल की सुविधा
2009 में शुरू किया गया गूगल यूआरएल शॉर्टनर, टेक सेक्टर की लीडिंग कंपनी का प्रयास था कि लंबे लिंक को शॉर्टनर में डालकर उन्हें एकत्र किया जाए और छोटे लिंक बनाये जाएं, जो https://goog.gl/* से शुरू होते हों. गगूल ने goo.gl सर्विस की मदद से लिंक शॉर्ट करने की सुविधा को साल 2019 में बंद कर दिया. अब इसके जरिये बनाये गए सभी तरह के शाॅर्ट लिंक को हमेशा के लिए बंद किया जा रहा है.
Play Store से हजारों ऐप्स की होगी छुट्टी, 31 अगस्त तक Google करेगी बड़ी कार्रवाई