Holi 2024 Smartphone Care Tips: होली का त्योहार यानी रंग और पानी से सराबोर होंगे आप. लेकिन कहीं गलती से भी यह पानी आपके फोन में चला गया तो रंग में भग पड़ना तय है. ऐसे में होली पर अपने फोन को रंग और पानी से बचाने के लिए हम यहां बता रहे हैं कुछ खास टिप्स, जिन्हें फॉलो कर लेंगे तो आपको फायदा हो सकता है-
Smartphone Care Tips : हड़बड़ाना नहीं है
परिवार और दोस्तों के साथ होली खेलने के दौरान कई बार फोन भीग जाता है. इससे फोन खराब हो सकता है और काम करना बंद कर सकता है. अगर आपके फोन के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है तो हड़बड़ाना नहीं है. कुछ सिंपल ट्रिक्स फॉलो कर आप फोन में घुसे पानी को साफ कर सकते हैं. ऐसा करेंगे तो ज्यादा मुमकिन है कि आपका फोन खराब होने से बच सकता है.
Tech Tips : फोन से ऐक्सेस करें अपना लैपटॉप, बड़ी आसान है ट्रिक
Smartphone Tips : फोन भीग गया तो क्या करें?
टिप्स ऐंड ट्रिक्स : फोन भीग गया है और उसमें पानी चला गया है तो पहले फोन को स्विच ऑफ कर देना है. अब फोन को एक साफ कपड़े से साफ करना है. फोन की सिम कार्ड ट्रे बाहर निकालनी है. बैक पैनल अगर रिमूवेबल है, तो उसे भी निकाल दें. हालांकि आजकल ज्यादातर फोन नॉन-रिमूवेबल बैक पैनल के साथ होते हैं. ध्यान रखें कि फोन साफ करने के लिए किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल करने से बचना है.
Smartphone Care : फोन को कैसे सुखाएं?
फोन को अपनी हथेली पर हल्के से लेकिन बार-बार मारना है. इससे पोर्ट में से पानी बाहर निकल जाता है. फोन से पानी निकाल देने के बाद इसे सुखाने के लिए किसी हवादार जगह पर रख देना है. ध्यान रखें कि फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर या चावल का इस्तेमाल नहीं करना है. साथ ही, चावल के कटोरे में फोन रखकर उसे सुखाने से भी बचना है क्योंकि चावल के छोटे – छोटे दाने फोन के पोर्ट में घुस सकते हैं और इससे बात बनने की जगह बिगड़ ही जाएगी. फोन को कुछ घंटों तक सुखाने के बाद चेक कर लें कि उसमें घुसा पानी पूरी तरह से सूखा है या नहीं. फोन को खुली हवादार जगह में सूखने में 24 घंटे का समय लग सकता है. अगर फोन सूख गया हो, तो उसे ऑन करें. अगर फोन ऑन नहीं होने पर इसे चार्ज करने की गलती हरगिज न करें. अब फोन की कंपनी का कस्टमर केयर आपकी मदद कर सकता है.
1290 रुपये बचाने का मौका, YouTube पर ऐसे देखें Ad-Free वीडियो