25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COOL दिखने के लिए बंदे ने खरीदी Apple Watch, इसके अलर्ट ने बचायी जान

How Apple Watch Saved Man Life : बंदे ने बस कूल दिखने के लिए एक ऐपल वॉच खरीदी थी. लेकिन इसके एक फीचर की मदद से उसकी जान बच गई.

Apple Watch Saves Man Life : ऐपल वॉच ने एक शख्स की जान बचाने में मदद की है. बंदे ने महज कूल दिखने के लिए एक ऐपल वॉच खरीदी थी. लेकिन इसके एक फीचर की मदद से उसकी जान बच गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल वॉच पहने एक शख्स को उसकी डिवाइस ने उसकी खराब हेल्थ कंडीशन का समय पर अलर्ट दिया.

लो हार्ट रेट का अलर्ट मिला
न्यू जर्सी के लॉरेंसविले में रहनेवाले एक सेवानिवृत्त अकाउंटेंट फ्रांक हैगर्ती ने कूल लगने के लिए ऐपल वॉच खरीदी थी. वॉच पहने वह हमेशा की तरह अपने बेड पर रात को सो रहे थे. उनकी वॉच ने उन्हें लो हार्ट रेट का अलर्ट दिया. उनका हार्ट रेट 30bpm तक नीचे चला गया था, जो अाम तौर पर एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए 60 से 100bpm होता है.

iPhone के साथ करते हैं यह खिलवाड़? Apple ने दी यह बड़ी चेतावनी

वॉच न देती अलर्ट तो चली जाती जान
फ्रांक ने बताया है कि वे आनन-फानन में अस्पताल की ओर दौड़े, जहां उन्हें अपनी हार्ट ब्लॉक कंडीशन की जानकारी मिली. फ्रांक के डॉक्टर ने बताया कि यह कंडीशन कुछ ऐसी थी कि बात उनकी जान पर बन आयी थी. हैरानी वाली बात यह है कि वॉच के जरिये इस तरह का अलर्ट मिलने से पहले फ्रैंक में किसी तरह के लक्षण देखने को नहीं मिले थे. ऐसे में फ्रैंक सही समय पर डॉक्टर के पास पहुंचे और किसी संभावित मेडिकल इमर्जेंसी की स्थिति से बच पाए.

प्राइवेसी, सिक्योरिटी और तगड़े फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐपल प्रोडक्ट्स काे क्लास के साथ जोड़ कर देखा जाता है. कई बार तो कूल दिखने के लिए यूजर्स ऐपल प्रोडक्ट्स खरीदते हैं. वहीं, कई बार ऐपल प्रॉडक्ट्स के फीचर्स यूजर्स को लुभाते हैं. प्राइवेसी और सिक्योरिटी के तमाम फीचर्स भी ऐपल प्रोडक्ट्स की ओर यूजर का ध्यान आकर्षित करते हैं.

5G का असली किंग कौन? Samsung और Apple में किस स्मार्टफोन की डिमांड ज्यादा

ऐपल वॉच ने पहले भी बचायी है यूजर की जान
ऐपल वॉच इससे पहले भी कई यूजर्स की जान बचाने में मदद कर चुका है. ऐपल वॉच के हेल्थ मॉनीटरिंग फीचर्स यूजर की हेल्थ कंडीशंस पर लगातार नजर रखते हैं और यूजर को सही समय पर उनकी हेल्थ कंडीशन के बारे में बताते हैं. इससे यूजर समय रहते मेडिकल सहायता ले सकता है.

Apple Watch पर हार्ट रेट कैसे चेक करें?
ऐपल वॉच में सबसे पहले Heart Rate Monitoring ऑन करने के लिए सेटिंग्स पर आना होता है. इसके बाद अब Privacy & Security पर क्लिक कर Health पर आना है. यहां Heart Rate पर टैप कर इसे टर्न ऑन करना होता है. हार्ट रेट चेक करने के लिए हार्ट रेट ऐप ओपन करना है. ऐसा करने के कुछ ही सेकेंड्स में आपको रियल टाइम हार्ट रेट की जानकारी मिल जाएगी. Apple Watch पर अमेरिका में क्यों लगा बैन ? जानें अब आगे क्या होगा

ऐपल वॉच ने कैसे शख्स की जान बचाई?

ऐपल वॉच ने एक शख्स को उसकी खराब हेल्थ कंडीशन के बारे में समय रहते अलर्ट दिया, जिससे वह सही समय पर अस्पताल पहुँच पाया और उसकी जान बच गई.

शख्स को क्या अलर्ट मिला था?

ऐपल वॉच ने शख्स को लो हार्ट रेट का अलर्ट दिया था, जब उनका हार्ट रेट 30 बीपीएम तक गिर गया था, जो सामान्य दर 60-100 बीपीएम के बीच होता है.

अगर ऐपल वॉच अलर्ट न देती तो क्या हो सकता था?

अगर ऐपल वॉच समय पर अलर्ट न देती, तो शख्स की जान खतरे में आ सकती थी क्योंकि उन्हें हार्ट ब्लॉक की कंडीशन का पता नहीं था.

ऐपल वॉच के अन्य फीचर्स क्या हैं जो इसे खास बनाते हैं?

ऐपल वॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग के अलावा प्राइवेसी और सिक्योरिटी के तगड़े फीचर्स होते हैं, जो यूजर्स को आकर्षित करते हैं.

ऐपल वॉच पर हार्ट रेट कैसे चेक किया जा सकता है?

ऐपल वॉच में हार्ट रेट चेक करने के लिए सेटिंग्स में जाकर Privacy & Security के अंतर्गत Health में जाकर Heart Rate ऑप्शन को ऑन करना होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें