39 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

27 हजार रुपये में 90 हजार वाला iPhone 16 कैसे खरीदा? सोशल मीडिया में वायरल हो गया तरीका

iPhone 16 Cheapest Deal: लगभग 90 हजार रुपये कीमत वाला iPhone 16 काेई 27 हजार में कैसे खरीद सकता है भला? सोशल मीडिया में एक शख्स ने बताया है कि उसने इतनी जबरदस्त डील कैसे क्रैक की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

iPhone 16 for 27000: एक शख्स ने 27 हजार रुपये में iPhone 16 खरीदकर सोशल मीडिया को हिला डाला है. आईफोन 16 खरीदने के लिए तो कई लोग इच्छुक हैं, लेकिन यह अफॉर्डेबल ऑप्शन सबके लिए उपलब्ध नहीं है. Apple iPhone 16 के 256 जीबी मॉडल की कीमत भारत में लगभग 89,900 रुपये है, लेकिन एक व्यक्ति ने इसे मात्र 27 हजार रुपये में खरीदने का तरीका सोशल मीडिया में शेयर किया है. देखते ही देखते यह बात वायरल हो गई है.

27 हजार रुपये में कैसे खरीदा iPhone 16 ?

Reddit पोस्ट में एक शख्स ने बताया है कि उसने 90 हजार रुपये वाले iPhone 16 को खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया. इस शख्स को रिवार्ड के तौर पर कुछ प्वाॅइंट्स दिये गये थे, जिसकी कुल कीमत 62,930 रुपये थी. आईफोन 16 खरीदने के लिए इस शख्स ने कैश के रूप में 27 हजार रुपये दिये और बाकी रिवार्ड प्वाॅइंट का इस्तेमाल किया. ऐसे में उसे लेटेस्ट आईफोन के लिए महज 27 हजार रुपये चुकाने पडे़.

सोशल मीडिया में चकल्लस

27 हजार रुपये में लेटेस्ट आईफोन खरीदने को लेकर पोस्ट जमकर वायरल हो गई है. दरअसल, रेडिट पर जिस यूजर ने यह पोस्ट किया था, उन्होंने बताया कि उन्होंने यह आईफोन एचडीएफसी इन्फिनिया क्रेडिट कार्ड से खरीदा था. उन्होंने कहा कि इस कार्ड पर जमा हुए प्वॉइंट्स की वजह से उन्हें इतना कम पैसा देना पड़ा. क्रेडिट कार्ड से 15 लाख रुपये खर्च करके उन्हें 62,930 रिवार्ड प्वाॅइंट्स अर्जित किये, और इसका इस्तेमाल उसने iPhone 16 खरीदने में किया. इस तरह, उसने नकद के रूप में केवल 27 हजार रुपये देने पड़े. सोशल मीडिया पर लोग इस ट्रिक को लेकर तरह-तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Ratan Tata का दिवाली गिफ्ट, जल्द मिलेगा मेड इन इंडिया iPhone 16

Mukesh Ambani Diwali Gift: 13 हजार रुपये देकर घर लाएं ब्रांड न्यू iPhone 16, यह स्कीम है शानदार

iPhone 16 Discount: 50 हजार से सस्ता यहां मिल रहा लेटेस्ट आईफोन, खरीदने को टूट पड़े लोग

iPhone 16 Sale: 8 मिनट में घर आयेगा आईफोन 16, इन प्लैटफॉर्म्स पर मिल रही सुविधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel