20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपके Gmail अकाउंट में कोई नहीं लगा पाएगा सेंध, ऐसे ऑन करें 2FA

Gmail Account 2FA: आजकल ज्यादा साइबर हैकिंग जीमेल को हैक करके किया जा रहा है. ऐसे में जीमेल को सिक्योर रखने की जेम्मेदारी काफी हद तक बढ़ जाती है. आज के टेक टिप्स में जानेंगे कि आप अपने जीमेल अकाउंट को कैसे सिक्योर कर पाएंगे.

Gmail Account 2FA: अज के डिजिटल युग में प्राइवेसी का खतरा काफी बढ़ गया है. कब और कहां किसी के डिजिटल प्राइवेसी पर सेंध लग जाएं. यह कोई नहीं बता सकता. लेकिन, आपकी डिजिटल प्राइवेसी पर सेंध न लग सके इसकी जानकारी जरूर बता सकते हैं. आज कल ज्यादातर डिजिटल दुनिया की हैकिंग जीमेल के जरिए होता है. ऐसे में यह आपकी जिम्मेवारी है कि आप अपने जीमेल के टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को पहले से ही इनेबल कर के रखें, ताकी आपकी डिजिटल प्राइवेसी पर कोई सेंध लगा पाए. अगर आपने अपने जीमेल के टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को चालू कर रखा है, तो आपका जीमेल अकाउंट सिक्योर है. अगर आपने जीमेल के इस फीचर को अभी तक नहीं चालू कर रखा हैं, तो यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने जीमेल अकाउंट को सेफ और सिक्योर कर सकते हैं.

Gmail अकाउंट को सिक्योर करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

Gmail अकाउंट को सिक्योर करने के लिए सबसे पहले आप अपने Gmail अकाउंट में साइन इन करें और अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें. फिर आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे यहां पर ‘Manage your Google Account’ पर टैप करें. बायी ओर दिख रहे ‘Security’ ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद आपको ‘2-Step Verification’ पर क्लिक कर देना है और ‘Turn on 2-step Verification’ को ऑन कर लेना है. यहां आपके पास एक फोन नंबर डालने का ऑप्शन आएगा. इस ऑप्शन में आपको उस कॉन्टैक्ट नंबर को डालना है, जिसपर वेरिफ्केशन कोड आसानी से आ जाए. गूगल द्वारा भेजे गए ओटीपी को यहां डालकर सब्मिट कर देना है. और इस तरीके से आप अपने जीमेल अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं.

Email गलत चला गया? टेंशन न लें, जानिए उसे सुधारने का तरीका

Gmail Tips: जीमेल से ऐसे हटाएं बेकार के मैसेज, बचाएं स्टोरेज का पैसा

Elon Musk ला रहे GMail का विकल्प XMail

Tech & Auto News Updates: Twitter की तरह Gmail भी ला रहा ब्लू टिक सर्विस

Gmail में आया खास फीचर, ऑनलाइन शॉपिंग के बाद पैकेज ट्रैकिंग की मिलेगी सहूलियत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें