11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC को भूल जाइए, Indian Railways ला रहा ऑल-इन-वन ऐप, एक ही जगह मिलेंगी कई सुविधाएं

Indian Railways New All In One App: रेलवे नया ऐप लेकर आने वाला है. इस ऐप के जरिये आप अनरिजर्व्ड सीट्स को बुक कर सकेंगे. नया ऐप आपको कई ऐसी सुविधाएं देगा, जिससे रेलवे के साथ आपका अनुभव बेहतर बन जाएगा.

Indian Railways New App: रेल मंत्रालय एक नया मोबाइल ऐप विकसित कर रहा है. इससे यूजर्स अनरिजर्व्ड ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे, शिकायत दर्ज कर सकेंगे और ट्रेन ट्रैक कर सकेंगे. इस ऐप को ‘ऑल इन वन’ के नाम से विकसित किया जा रहा है, जिसे सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) द्वारा डिजाइन किया गया है.

रेलवे के नये ऐप में क्या होगा खास?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह ऐप यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि इसमें टिकट बुकिंग, ट्रेन स्टेटस चेकिंग और कई अन्य सेवाएं एक ही प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी. यह ऐप IRCTC के साथ कनेक्ट होगा और यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करेगा. इस ऐप के लॉन्च के बाद ट्रेन यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने का लक्ष्य है.

नये ऐप का उद्देश्य और लाभ क्या है?

नया ऐप सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सभी सुविधाएं एक ही प्लैटफॉर्म पर प्रदान करना और उनकी यात्रा को अधिक आरामदायक बनाना है. इसके अलावा, यह भारतीय रेलवे की कमाई बढ़ाने के लिए भी एक रणनीतिक कदम है.

रेलवे का नया ऐप कब होगा लॉन्च?

रेलवे का नया सुपर ऐप जल्द लॉन्च किया जा सकता है. यात्री इस नये ऐप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रेल मंत्रालय इसे जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिससे ट्रेन यात्रा के अनुभव में सुधार होगा.

IRCTC पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने का तरीका क्या है?

IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर आपको अकाउंट लॉगइन कर लेना है
बोर्डिंग स्टेशन, डेस्टिनेशन, यात्रा की तारीख और क्लास चुनना है
यात्रियों की जानकारी और संख्या दर्ज करनी है
क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से भुगतान करना है
कंफर्मेशन के बाद टिकट को डाउनलोड कर लेना है.

Free Aadhaar Update: मुफ्त में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन आज हो रही खत्म, फटाफट ऑनलाइन करा लें काम

Tech Tips: इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो कभी इधर-उधर नहीं जाएगी आपकी WhatsApp Chat

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें