15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indus App Store: भारत का अपना ऐप स्टोर की लॉन्चिंग आज, प्लेस्टोर की बढ़ी टेंशन

Indus App Store: कई जाने-माने ब्रैंड पहले ही Indus ऐप स्‍टोर पर खुद को लिस्‍टेड करा चुके हैं. इसमें Mobile Premier League (MPL), TOI और Wow Skincare भी शामिल हैं.

Indus App Store to launch Today By 4PM: गूगल के प्लेस्टोर को भारत में टक्कर देने के लिए फोनपे (PhonePe) ने प्लान बना लिया है. फोनपे अब भारत में अपना खुद का प्लेस्टोर लॉन्च करने जा रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस नए ऐप स्टोर का नाम इंडस ऐपस्टोर (Indus Appstore) है, जिसकी लॉन्चिंग 21 फरवरी यानी आज 4 बजे शाम को होनी है. आपको यह भी बताते चलें कि यह एक एंड्रॉयड-बेस्‍ड मार्केटप्‍लेस होगा और इस महीने के आखिर तक कंस्‍यूमर्स के लिए उपलब्‍ध हो जाएगा. इस ऐप स्‍टोर पर अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में ऐप लिस्‍टेड होंगे. ई ऐप्‍स जैसे- Flipkart, Ixigo, Domino’s Pizza, Snapdeal, Jio Mart और Bajaj Finserv पहले ही इससे जुड़ चुके हैं. ऐप स्‍टोर के बिजनेस में फोनपे के आने से गूगल को चुनौती बढ़ गई है, क्‍योंकि एंड्रॉयड यूजर्स अभी ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्‍ले स्‍टोर का इस्‍तेमाल ज्‍यादा किया करते हैं.

गूगल प्लेस्टोर के लिए बड़ी चुनौती

कई जाने-माने ब्रैंड पहले ही Indus ऐप स्‍टोर पर खुद को लिस्‍टेड करा चुके हैं. इसमें Mobile Premier League (MPL), TOI और Wow Skincare भी शामिल हैं. आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि फोनपे कंपनी A23 Rummy, Gameskraft, Dream11, Rummy Passion और Nazara Technologies को भी अपने साथ जोड़ने की तैयारी कर रही है. फोनपे का अगला मकसद Google Play Store को टक्कर देना है. फ‍िलहाल गूगल के पास इस सेक्‍टर में 95 फीसदी मार्केट शेयर है और ऐपल के ऐप स्‍टोरी की हिस्‍सेदारी भी मामूली है.

Also Read: 14000 से कम बजट में Motorola का यह 5G फोन बड़ा कमाल, इसके बाकी के फीचर्स जान दंग रह जाएंगे आप

यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

Indus ऐपस्‍टोर ने कहा था कि वह इन-ऐप पर्चेज के लिए जीरो कमीशन लेगा, जबकि Google और Apple के ऐप स्टोर इसी काम के लिए 15 प्रतिशत से 25 प्रतिशत के बीच कमीशन लेते हैं. आपको यह भी बता दें कि फोनपे को वॉलमार्ट का सपोर्ट है. पहले कंपनी फ्लिपकार्ट का हिस्‍सा थी. लॉन्चिंग के बाद यह ऐप इंडस ऐपस्टोर के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध होने की उम्मीद है. यूजर्स यहां से ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं. इस ऐप स्टोर की एक और खास बात यह कि यह बिना ईमेल अकाउंट वाले यूजर्स को मोबाइल नंबर-आधारित लॉगिन करने का परमिशन भी देगा.

Indus App Store क्या है?

इंडस ऐपस्टोर भारत में PhonePe द्वारा लॉन्च किया गया एक एंड्रॉयड-बेस्ड ऐप मार्केटप्लेस है, जो Google Play Store को टक्कर देगा. यह विभिन्न भारतीय भाषाओं में ऐप्स की पेशकश करेगा.

Indus App Store कब लॉन्च हो रहा है?

इंडस ऐपस्टोर की लॉन्चिंग 21 फरवरी को शाम 4 बजे होनी है. यह इस महीने के अंत तक कंज्यूमर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

Indus App Store पर कौन से प्रमुख ऐप्स उपलब्ध होंगे?

फ्लिपकार्ट, Ixigo, Domino’s Pizza, Snapdeal, Jio Mart, और Bajaj Finserv जैसे ऐप्स पहले ही इस प्लेटफॉर्म से जुड़ चुके हैं. अन्य ब्रांड्स जैसे Mobile Premier League (MPL), TOI, और Wow Skincare भी उपलब्ध होंगे.

Indus App Store Google Play Store से कैसे अलग है?

इंडस ऐपस्टोर इन-ऐप पर्चेज पर कोई कमीशन नहीं लेगा, जबकि Google और Apple ऐप स्टोर्स 15% से 25% तक कमीशन लेते हैं. यह स्थानीय भाषाओं में ऐप्स की भी पेशकश करेगा और बिना ईमेल अकाउंट के मोबाइल नंबर-आधारित लॉगिन की सुविधा देगा.

Indus App Store को कौन सपोर्ट कर रहा है?

Indus App Store को Walmart का समर्थन प्राप्त है, और यह पहले Flipkart का हिस्सा था.

Also Read: Jio ला रहा धाकड़ फोन, चाइनीज कंपनियों की हो जाएगी छुट्टी, जानें इसमें क्या कुछ मिलेगा खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें