20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 15 समेत इन आईफोन्स के गिरे दाम, जल्दी लपक लें

iPhone 15 Price Drops:मार्केट में शानदार डील के साथ Apple के iphone मॉडल बिक रहे हैं. इनकी कीमत, फीचर्स और कंपैरिजन पर हमने आगे डिटेल में बात की है.

iPhone 15 Price Drops: इन दिनों ऑनलाइन मार्केट में iPhone के कई मॉडल भारी छूट के साथ बिक रहे हैं. इनमें iPhone 13, iPhone 14 Plus और iPhone 15 शामिल है. इनमें से कौन सा फोन आपके लिए लेना ठीक होगा, आइए डिटेल में जानते हैं.

iPhone 13 की असल कीमत 59,900 रुपये है, इसे आप Amazon से 7,010 रुपये की छूट के साथ मात्र 52,890 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं iPhone 14 Plus की असल कीमत 79,900 रुपये है जिसे आप ऑनलाइन Flipkart से ₹17,901 की छूट पर खरीद सकते हैं यानी इसे खरीदने के लिए आपको सिर्फ ₹61,999 देने होंगे. बात करें iPhone 15 की तो इसकी कीमत ₹79,000 के आस पास है जिसे Flipkart पर आप छूट के साथ ₹67,999 में खरीद सकते हैं.

Image 217
Iphone 15 समेत इन आईफोन्स के गिरे दाम, जल्दी लपक लें 4

iphone 13 5G के फीचर्स

iphone 13 5G फोन में A15 Bionic चिप, 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले लगी है. ये फोन 12MP के Dual कैमरे के साथ मार्केट में बिक रहा है. इस 5G फोन में इमेज कैप्चर करने के लिए एक शानदार Stabalization Technology वाला फीचर भी है. जिससे बिना शेक वाले फोटोज और वीडियो आप क्लिक कर पाएंगे. इसकी बैटरी लाइफ भी गजब की है.

Image 216
Iphone 15 समेत इन आईफोन्स के गिरे दाम, जल्दी लपक लें 5

iPhone 14 Plus के फीचर्स

बड़ी स्क्रीन वाला iPhone 14 Plus आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं इसमें आप फिल्मों और वीडियो देखने का शानदार एक्सपीरियंस ले सकते हैं. इसकी स्क्रीन 6.7 इंच की है और प्रोसेसर iPhone 13 जैसा ही A15 Bionic चिप का है. बात करें कैमरे की तो, इसका कैमरा भी काफी हद तक iPhone 13 जैसा देखने को मिलता है मगर इससे रात में फोटो लेने के लिए एक शानदार फीचर जोड़ा गया है जिससे फोटो क्वालिटी काफी इन्हेंस हो जाती है.

इस फोन की सबसे खास बात ये है कि ये तगड़ी बैटर लाइफ के साथ मार्केट बिक रही है. इसको एक बार चार्ज करने पर आप इसमें 26 घंटे तक वीडियो चला सकते हैं.

Also Read – टेक की दुनिया में भौकाल मचाते हुए चीते की रफ्तार से दुनिया की नंबर 1 कंपनी बनी Apple

Also Read – iPhone यूजर्स की बल्ले-बल्ले ! इन 24 आईफोन को मिलेगा iOS 18 अपडेट, दिखेंगे गजब के फीचर

Image 218
Iphone 15 समेत इन आईफोन्स के गिरे दाम, जल्दी लपक लें 6

iPhone 15 Price Drops

बात करें iPhone 15 के फीचर्स की तो ये फोन 6.1 इंच स्क्रीन के साथ आता है. इसमें एक खास फीचर ProMotion टेक्नोलॉजी वाला जोड़ा गया है जिससे डिस्प्ले स्क्रॉलिंग ज्यादा स्मूद हो जाती है. इसमें सबसे तेज A16 Bionic चिप लगा हुआ है जो फोन की परफॉर्मेंस को दमदार बना देता है.

कैमरे की बात की जाये तो इसमें एडवांस टेक्नॉलॉजी के साथ 48MP का कैमरा दिया गया है. ये iPhone 13 के मुकाबले बेहतरीन इमेज आउटपुट देता है.

आप अपने बजट के हिसाब से इन तीनों iphone मॉडल्स में से कोई भी खरीद सकते हैं.

Also Read – आ गए स्मार्टफोन्स के किंग, इससे बेटर कुछ भी नहीं

1: iPhone 13 की कीमत क्या है?

जवाब: iPhone 13 की असल कीमत ₹59,900 है, लेकिन आप इसे Amazon से ₹7,010 की छूट के साथ ₹52,890 में खरीद सकते हैं.

2: iPhone 13 में क्या खास है?

जवाब: iPhone 13 में A15 Bionic चिप, 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, 12MP का ड्युअल कैमरा और शानदार स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी है। इसकी बैटरी लाइफ भी बढ़िया है.

3: iPhone 14 Plus की कीमत क्या है?

जवाब: iPhone 14 Plus की असल कीमत ₹79,900 है, लेकिन आप इसे Flipkart से ₹17,901 की छूट के साथ ₹61,999 में खरीद सकते हैं.

4: iPhone 14 Plus में क्या खास है?

जवाब: iPhone 14 Plus में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन, A15 Bionic चिप, 12MP का ड्युअल कैमरा (रात के लिए बेहतरीन फीचर के साथ), और शानदार बैटरी लाइफ (26 घंटे तक वीडियो प्लेबैक) है.

5: iPhone 15 की कीमत क्या है?

जवाब: iPhone 15 की कीमत ₹79,000 के आसपास है, लेकिन आप इसे Flipkart से ₹67,999 में खरीद सकते हैं.

6: iPhone 15 में क्या खास है?

जवाब: iPhone 15 में 6.1 इंच की स्क्रीन (ProMotion टेक्नोलॉजी के साथ), A16 Bionic चिप (सबसे तेज), 48MP का कैमरा (बेहतरीन इमेज आउटपुट), और बढ़िया बैटरी लाइफ है.

7 : कौन सा iPhone सबसे अच्छा है?

जवाब: यह आपकी जरूरतों और बजट पर निर्भर करता है। iPhone 13 सबसे सस्ता है, iPhone 14 Plus में बड़ी स्क्रीन है, और iPhone 15 में सबसे अच्छा कैमरा और प्रोसेसर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें