iPhone 16 Sale: ऐपल आईफोन 16 सीरीज की बिक्री आज, 20 सितंबर से भारत में शुरू हो गई है. सुबह से ही दिल्ली और मुंबई के ऐपल स्टोर पर नये आईफोन को खरीदने के लिए ग्राहकों की लंबी लाइन देखी जा रही है. अगर आप भी लेटेस्ट आईफोन खरीदना चाहते हैं और आप लंबी लाइनों में खड़े होने की जहमत नहीं उठाना चाहते हैं, तो आप केवल कुछ मिनटों में आईफोन 16 को अपने घर मंगा सकते हैं.
मिनटों में आईफोन 16 को घर मंगाने की सुविधा
क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स बिगबास्केट और ब्लिंकिट, दोनों ही अपने ग्राहकों को कुछ मिनटों में आईफोन 16 को अपने घर मंगाने की सुविधा दे रही हैं. टाटा के स्वामित्व वाली बिगबास्केट आईफोन 16 की 10 मिनट की डिलीवरी की पेशकश कर रही है.
बिगबास्केट ने पहली बार शुरू की आईफोन की क्विक डिलीवरी
बिगबास्केट ने टाटा के क्रोमा के साथ साझेदारी में इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी अपनी सर्विसेज काे एक्सपैंड किया है. ग्राहक इससे अब किराने के सामान के साथ ही साथ स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट भी 10 मिनट में अपने घर मंगा सकते हैं. बिगबास्केट ने आईफोन की क्विक डिलीवरी पहली बार शुरू की है. बिगबास्केट की यह सविधा चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है.
आईफोन 16 पर आकर्षक ऑफर्स भी
बिगबास्केट के अलावा, ब्लिंकिट भी आईफोन 16 की फास्ट डिलीवरी ऑफर कर रही है. ब्लिंकिट भी यूनीकॉर्न स्टोर के साथ मिलकर 10 मिनट में आईफोन 16 की डिलीवरी करने का वादा कर रही है. कंपनी आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस पर आकर्षक ऑफर्स भी दे रही है. ब्लिंकिट पर SBI, ICICI या कोटक बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज करनेवाले ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है.
आईफोन 16 की क्विक डिलीवरी कहां मिलेगी?
ब्लिंकिट के सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी अलबिंदर ढींढसा ने बताया है कि नये आईफोन को ब्लिंकिट से मंगाने की सुविधा फिलहाल दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में उपलब्ध है. बिगबास्केट बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में यह सुविधा दे रही है.
Apple iPhone 16 Plus Pro Max Pre Order: शुरू हो गई बुकिंग, यहां मिल रहा सस्ते में
Sabse Bada iPhone: भारतीय मूल के यूट्यूबर ने बना डाला 7 फीट का आईफोन, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
Apple iPhone Discontinued: लॉन्च होते ही 4 पुराने मॉडल्स को निगल गई आईफोन 16 सीरीज
iPhone 16 Series Price: पहली बार दुनियाभर में बिकेंगे भारत में बने नये आईफोन, जानिए खर्चा कितना होगा
iPhone 16 Plus Pro Max Price & Specs: नये आईफोन्स की कीमत और खूबियां क्या हैं?