23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple का सबसे सस्ता iPhone मचाएगा धमाल, जानिए इसमें क्या होगा खास

iPhone 16 के लॉन्च के बाद, अब iPhone SE 4 की चर्चा भी तेज हो गई है. iPhone SE 4 के लिए iPhone लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसे Apple का सबसे सस्ता iPhone माना जा रहा है.

iPhone SE 4: Apple 2025 की शुरुआत में iPhone SE का नया मॉडल लॉन्च कर सकता है, जो iPhone SE 2022 का सक्सेसर होगा. लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नये मॉडल में OLED डिस्प्ले होगा, जो iPhone 14 में उपयोग किया गया था.

होम बटन के बदले फेस आईडी

सस्ते वाले नये आईफोन में नॉच डिजाइन मिलेगा, और होम बटन को हटा दिया जाएगा, इसके बदले फेस आईडी का उपयोग किया जाएगा. नया iPhone SE A18 प्रॉसेसर के साथ आ सकता है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज विकल्प होंगे, जबकि दूसरे स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध होंगे.

Apple का नया मॉडम होगा फोन में

iPhone SE 4 में 48MP का सिंगल रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3279mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 20W चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट से लैस है. इस फोन में Apple का नया मॉडम होगा, जिसे TSMC तैयार कर रहा है.

मार्च 2025 में हो सकता है लॉन्च

iPhone SE के नये मॉडल की कीमत 499 डॉलर (42,000 रुपये) से 549 डॉलर (46,200 रुपये) के बीच हो सकती है और यह मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है. iPhone SE 2022 को भारत में 43,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.

Apple vs Samsung: स्मार्टफोन बाजार का महारथी कौन? देखें क्या कहते हैं आंकड़े

iPhone 16 Sale: आईफोन 16 सीरीज की बिक्री हो गई शुरू, ऐपल स्टोर के बाहर लगी ग्राहकों की कतार

iPhone 16 Sale: 8 मिनट में घर आयेगा आईफोन 16, इन प्लैटफॉर्म्स पर मिल रही सुविधा

iPhone 16 Pro Max को यह आदमी Free में क्यों बांट रहा है? कार पर चिपका दिये लाखों के फोन, उखाड़कर चल दिये लोग, देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें