iQOO Neo 10R vs Nothing Phone 3a: iQOO और Nothing ने घोषणा कर दी है कि उनके नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स आने वाले मार्च महीने में लॉन्च होंगे. Nothing का नया A सीरीज स्मार्टफोन 4 मार्च को भारत में लॉन्च होगा, जबकि iQOO अपना Neo 10R 11 मार्च को पेश करेगा. हालांकि, दोनों डिवाइसेज के सटीक स्पेसिफिकेशंस लॉन्च के बाद ही सामने आएंगे, लेकिन अब तक सामने आई लीक से इनके फीचर्स की काफी जानकारी मिल चुकी है. आइये एक नजर डालते हैं अगले महीने आने वाले दोनों स्मार्टफोन्स की सेपेसिफिकेशंस पर और जानने की कोशिश करते है कौन सा स्मार्टफोन्स होगा दमदार.
iQOO Neo 10R vs Nothing Phone 3a: डिस्प्ले
iQOO Neo 10R में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. वहीं, Nothing Phone 3a में 6.8 इंच का OLED पैनल होने की संभावना है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.
iQOO Neo 10R vs Nothing Phone 3a: प्रोसेसर
परफॉर्मेंस के लिहाज से, iQOO Neo 10R में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. वहीं, Nothing Phone 3a के Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर चलने की उम्मीद है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है. दोनों स्मार्टफोन में Android 15 आधारित कस्टम UI स्किन मिलने की संभावना है.
iQOO Neo 10R vs Nothing Phone 3a: कैमरा
iQOO Neo 10R में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलने की उम्मीद है. सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है. वहीं, Phone 3a में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हो सकता है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है.
iQOO Neo 10R vs Nothing Phone 3a: बैटरी
iQOO Neo 10R में 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी 6400mAh बैटरी मिल सकती है. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nothing Phone 3a में 5000mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.
iQOO Neo 10R vs Nothing Phone 3a: कीमत
लीक्स के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन भारत में 30,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए जाएंगे. जहां Nothing Phone 3a के ₹25,000 से कम कीमत में आने की संभावना है, वहीं iQOO Neo 10R की कीमत थोड़ी अधिक रह सकती है, लेकिन यह 30,000 रुपये से कम ही होगी.
यह भी पढ़े: 15 हजार से सस्ते धांसू फीचर्स वाले 5G स्मार्टफोन्स, Samsung-Motorola के हैंडसेट्स भी लिस्ट में शामिल