15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamun Order Online: जामुन औषधीय गुणों की खान, घर बैठे ऐसे मंगाएं काले मीठे रसीले फल

Jamun Order Online: ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स बिगबासकेट, जेप्टोनाउ, ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, जियो मार्ट, लेजीशॉपी, फ्रूजीवोर और फ्रेशप्रोड्यूसशॉपी से आप सीधे घर बैठे फ्रेश जामुन को ऑर्डर कर सकते हैं...

Jamun Order Online: भारत में मॉनसून का आगमन हो चुका है और इसके साथ ही बरसात में बिकने वालों फलों की खुब डिमांड हो रही है. लेकिन बारिश के मौसम में जामुन खाने का कुछ और ही बात है. क्योंकि इसमें कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं. इस फल को जावा प्लम के नाम से भी जाना जाता है. जामुन स्वाद के साथ-साथ कई सारे पोषक तत्व के लिए भी जाना जाता है. यही कारण है कि इस फल को सुपर फूड के केटेगरी में भी रखा जाता हैं . ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि घर बैठे काले मीठे रसीले फल जामुन को कैसे मंगवा सकते हैं.

आपने ने तो खाना ऑनलाइन मंगवाया ही होगा. लेकिन अब आप अपने घर पर ही काले मीठे रसीले फल जामुन को ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं. ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स बिगबासकेट, जेप्टोनाउ, ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, जियो मार्ट, लेजीशॉपी, फ्रूजीवोर और फ्रेशप्रोड्यूसशॉपी से आप सीधे घर बैठे फ्रेश जामुन को ऑर्डर कर सकते हैं.

ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप ऊपर दिए गए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से काले मीठे रसीले फल जामुन को ऑर्डर करते हैं तो पहले आप ऐप पर सुनिश्चित कर लें कि आपकी डिलीवरी कितनी दिन में होगी. मतलब आपके पास यह ऑर्डर कितने दिनों में पहुंचेगा.

आपको बताते चलें कि ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट कंपनी 15 मिनट में दिए गए एड्रेस पर डिलीवरी पहुंचाने का दावा करती है. बाकी के ऊपर दिए गए ऐप्स की डिलीवरी जानकारी के लिए कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन मौजूद नहीं है. काले मीठे रसीले फल जामुन को ऑर्डर करते समय ग्राहकों को यह भी ध्यान रखना होगी कि उनके एरिया में कौन सी ऑनलाइन ऐप की पहुंच है उसके हिसाब से ही उन्हें ऑर्डर करना होगा.

फ्लिपकार्ट सेल में सस्ते में फोन, टीवी, लैपटॉप खरीदने का लास्ट चांस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें