Jio Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने बीते 1 जुलाई से रिचार्ज प्लान की कीमत लगभग 11 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. लेकिन, इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी भी पेश की है. दरअसल, जियो ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर कुछ सस्ते प्लान को लॉन्च कर दिया है. जियो के इस नए प्लान की शुरुआती कीमत मात्र 51 रुपये से शुरू होती है.
ध्यान देने वाली बात यह कि जियो द्वारा लॉन्च किए गए लेटेस्ट सस्ते रिचार्ज प्लान में तीन रिचार्ज पैक को शामिल किया गया है. कंपनी इन तीनों रिचार्ज प्लान्स को‘true unlimited upgrade’ कैटेगरी में रखी है. इस नए प्लान के जरिए यूजर्स अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा उठा पाएंगे.
कंपनी के नए कैटेगरी की लिस्ट में 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये का पैक मौजूद है और इनमें अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा दिया जा रहा है. 51 रुपये वाले प्लान कंपनी की ओर से 3जीबी 4जी डेटा के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है. जैसा कि यह एक डेटा ऐडऑन प्लान है तो इस प्लान की वैलिडिटी एक्टिव प्लान के साथ खत्म होगी.
ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड कैटेगरी प्लान की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है 101 रुपये वाले डेटा ऐडऑन प्लान. इस प्लान में 6GB 4जी डेटा के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी भी एक्टिव प्लान के साथ खत्म होगी. तीसरे नंबर पर 151 रुपये वाला प्लान है. इस प्लान में 9GB 4जी डेटा के साथ अनलिमिटेड 5जी की सुविधा मिलेगी.
जियो ग्राहकों को ध्यान देना होगा कि 1 जुलाई के बाद हर दिन 1.5GB डेटा या उससे कम वाले प्लान में 5G इंटरनेट डेटा की सुविधा नहीं मिल रही है. 5जी का लाभ उठाने के लिए कम से कम 2जीबी डेली डेटा वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा.
Jio ने यूजर्स को फिर दिया झटका, महंगे रीचार्ज के बाद हटा दिये ये पॉपुलर प्लान्स
Airtel, JIO और VI के टैरिफ बढ़ोतरी के बीच इस कंपनी ने ग्राहकों को दे दी खुशखबरी