Jio Cheapest 5G Data Plan: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. जियो का यह प्लान एक्टिव सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन इसमें भरपूर डेटा मिलता है. इस तरह का प्लान उन लोगों के लिए उपयुक्त है, जिन्हें कम समय में ज्यादा डेटा इस्तेमाल की जरूरत होती है.
Jio के 198 रुपये वाले प्लान में क्या है खास?
200 रुपये से कम का नया प्लान टेलीकॉम ऑपरेटर जियो की ओर से एक किफायती ऑप्शन है. हम जिस प्लान के बारे में बात कर रहे हैं उसकी कीमत 198 रुपये है. रिलायंस जियो का यह प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 2 जीबी डेली डेटा मिलता है. 2 जीबी डेली डेटा के हिसाब से 14 दिनों के लिए कुल 28 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके साथ ही जियो के इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का भी फ्री एक्सेस मिलता है.
क्या 198 रुपये वाले प्लान में अनलमिटेड 5G डेटा फ्री मिलेगा?
इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ दिया जाता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ उठाने सके लिए यूजर्स के पास एक 5जी हैंडसेट होना जरूरी है. इसके साथ ही आप जिस एरिया में रह रहे हैं, वहां 5जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी भी होना चाहिए. आपको बता दें कि जियो अब उन्हीं प्लान में अनलिमिटेड 5जी का लाभ दे रहा है, जिसमें 2जीबी से ज्यादा डेली डेटा ऑफर कराई जा रही है. यह प्लान देश का सबसे सस्ता सर्विस वैलिडिटी प्लान है जो यूजर्स को अनलिमिटेड 5G भी ऑफर करता है.
Jio Choice Number Scheme: जियो यूजर्स चुन सकते हैं मनचाहा नंबर, तरीका बड़ा आसान
JIO का सस्ता प्लान, 75 रुपये में डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल FREE
JIO फोन का दिखा कमाल, सबसे सस्ते रिचार्ज में मिलता है 4G डेटा का लाभ, अबतक 1 करोड़ को मिला फायदा