Jio Recharge Plan : रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक रीचार्ज प्लान्स हैं. यूजर्स के बजट और जरूरत के अनुसार कंपनी इन्हें समय-समय पर बदलती भी है. जियो का 749 रुपये वाला रीचार्ज प्लान बेहतरीन बेनिफिट्स के साथ आता है. हम आपको बताते हैं 749 रुपये वाले जियो रीचार्ज प्लान्स के फायदों के बारे में-
जियो के इस रीचार्ज प्लान के मार्केट में आये, ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर को पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. इस प्लान के अंतर्गत जियो यूजर को पूरे 3 महीने की वैलिडिटी ऑफर की जाती है. इसके साथ ही यूजर को हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस पैक का सपोर्ट भी मिल जाता है.
Jio रीचार्ज के साथ Netflix Free, देखें जियो के धाकड़ प्लान
Jio Cinema Premium Plans: 29 रुपये में महीनेभर फुल-ऑन एंटरटेनमेंट का डोज, OTT का ऐक्सेस भी मिलेगा
रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर को हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है. इस तरह यह प्लान अपनी वैलिडिटी के दौरान 180 जीबी तक डेटा ऑफर करता है. इसके साथ इस प्लान के अंतर्गत 20 जीबी डेटा भी मिलता है.
जियो के 749 रुपये वाले प्लान में ऊपर बताये गए फायदों के अलावा, 100 एसएमएस प्रतिदिन भेजने की सुविधा भी मिलती है. यह प्लान JioTV, JioCinema (नियमित, प्रीमियम नहीं) और JioCloud की सदस्यता का लाभ भी देता है.
2GB डेटा प्रतिदिन ऑफर करनेवाले जियो के एक अन्य प्लान की बात करें अन्य प्लान की, तो जियो की ओर से आनेवाला 1198 रुपये का प्लान भी आपके लिए बेहतरीन हो सकता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन लाभ मिलता है इसी के साथ 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त में मिलता है और इसके साथ ही यह प्लान 2GB डेटा हर दिन ऑफर करता है और यह प्रीपेड प्लान 84 दिनाें की वैलिडिटी के साथ आता है.
300 से कम में JIO के इस प्लान के बड़े फायदे, 5G यूजर्स की मौज
Jio का यह रीचार्ज खत्म कर देगा NetFlix सब्सक्रिप्शन की चिंता, कीमत भी कम
Jio रिचार्ज प्लान 2024: अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग, प्लान, कीमत और वैलिडिटी की पूरी जानकारी