What Is JioCoin & How To Get It : जियो ने एक नया ब्लॉकचेन-बेस्ड कॉइन लॉन्च किया है जिसे जियोकॉइन कहा जा रहा है, लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि यह क्रिप्टोकरेंसी नहीं है. यह खासतौर पर यूजर्स को जियो ऐप्स और सर्विसेज पर उनकी एंगेजमेंट के लिए रिवॉर्ड देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे कमाकर आप जियो से जुड़ी ट्रांजैक्शन्स पर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं आखिर ये जियोकॉइन है क्या, इसे कैसे कमाया जा सकता है, इसके इस्तेमाल और बाकी सभी जरूरी जानकारी.
क्या है जियोकॉइन?
रिलायंस ने एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कंपनी पॉलिगॉन लैब्स के साथ साझेदारी में जियोकॉइन नामक एक ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल कॉइन लॉन्च किया है. हालांकि यह ब्लॉकचेन पर आधारित है, लेकिन जियोकॉइन बिटकॉइन जैसे क्रिप्टोकरेंसी की तरह नहीं है. इसे क्रिप्टो एक्सचेंज से खरीदा नहीं जा सकता. इसके बजाय, जियो ऐप्स और सेवाओं पर विशेष कार्य पूरे करने पर इसे मुफ्त में अर्जित किया जा सकता है. जियोकॉइन को आप फिलहाल के लिए एक रिवॉर्ड पॉइंट के तौर पे ले सकते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, जियोकॉइन को एथेरियम लेयर-2 ब्लॉकचेन पर बनाया गया है. इसका मतलब है कि इसकी कीमत रिलायंस जियो या पॉलिगॉन लैब्स जैसे प्रबंधकों द्वारा निर्धारित की जा सकती है. इसके साथ ही, इसे असीमित संख्या में तैयार किया जा सकता है.
जियोकॉइन को मुफ्त के कैसे पाएं?
जियोकॉइन कमाना बेहद आसान है और यह जियो ऐप्स के उपयोग पर आधारित है. फिलहाल, जियोकॉइन केवल जियोस्पीयर ऐप के जरिये कमाए जा सकते हैं, जो जियो द्वारा लॉन्च किया गया एक वेब ब्राउजर है. हालांकि, जल्द ही MyJio, JioCinema और JioMart जैसे ऐप्स के जरिये भी इसे कमाने का विकल्प मिलेगा. जियोकॉइन कमाने के लिए सबसे पहले यूजर्स को जियोकॉइन प्रोग्राम में साइन-अप करना होगा. यह प्रक्रिया जियोस्पीयर ऐप के प्रोफाइल सेक्शन के जरिए पूरी की जा सकती है. यह ऐप Android, iOS, Windows, Mac, Android TV और अन्य प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है. साइन-अप के बाद, जब भी आप जियोस्पीयर ऐप का उपयोग वेब ब्राउजिंग, वीडियो देखने, आर्टिकल पढ़ने, गेम खेलने और अन्य गतिविधियों के लिए करेंगे, तो स्वचालित रूप से जियोकॉइन अर्जित होंगे.
जियोकॉइन को पैसे में कैसे बदलें?जियोकॉइन्स इकट्ठा करने के बाद, यूजर्स इन्हें रिडीम कर सकेंगे. हालांकि, फिलहाल जियो ने रिडीमिंग प्रक्रिया के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. उम्मीद की जा रही है कि जियोकॉइन्स का इस्तेमाल विभिन्न जियो सेवाओं में किया जा सकेगा. यूजर्स इनका उपयोग जियो मोबाइल प्लान रिचार्ज करने, ब्रॉडबैंड कनेक्शन के भुगतान और जियोमार्ट पर हल्की-फुल्की किराना खरीदारी के लिए कर पाएंगे.
Jio के सबसे सस्ते रीचार्ज में काफी कुछ बदल गया, TRAI के फैसले का असर