12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kumbh Mela Ticket Booking: भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, QR कोड से टिकट बुक कर पाएंगे श्रद्धालु

Kumbh Mela Ticket Booking: श्रद्धालु इस क्यूआर कोड को स्कैन कर यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे वे बिना कतार में लगे अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे.

Kumbh Mela Ticket Booking: महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य और डिजिटल बनाने के लिए एक नयी पहल के तहत, प्रयागराज रेलवे मंडल अपने रेल कर्मियों की जैकेट पर क्यूआर कोड लगाएगा. श्रद्धालु इस क्यूआर कोड से टिकट बुक कर सकेंगे, जिससे उन्हें लंबी कतारों में खड़ा होने की आवश्यकता नहीं होगी. इस पहल से न केवल श्रद्धालुओं को आसानी होगी, बल्कि रेलवे प्रशासन को भी टिकट उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.

टिकट लेने के लिए कतार लगाने की जरूरत नहीं

उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने इस बारे में बताया है कि महाकुंभ 2025 के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मी हरे रंग की जैकेट पहनकर तैनात रहेंगे, जिन पर क्यूआर कोड होगा. श्रद्धालु इस क्यूआर कोड को स्कैन कर यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे वे बिना कतार में लगे अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे. यह सुविधा महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को अधिक आसानी और सुविधा प्रदान करेगी.

आसान होगी टिकट बुकिंग

महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं का समय बचाने और उन्हें टिकट के लिए लंबी कतारों में नहीं लगने की सुविधा प्रदान करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट बुक करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके तहत, रेलवे के कर्मी हरे रंग की क्यूआर कोड वाली जैकेट पहनकर महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात होंगे, जिससे श्रद्धालु आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे.

रेलवे महाकुंभ के लिए 3,000 रेल गाड़ियां चलाएगा और एक विशेष रिंग रेल रूट भी तैयार किया जाएगा, जिसमें प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, झांसी, जौनपुर और चित्रकूट शामिल हैं. इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें यात्रियों को प्रयागराज के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर उतारेंगी.

आपके बैंक अकाउंट में 5000 रुपये…, UPI पिन डालते ही खाता खाली, ये है Jumped Deposit Scam

Elon Musk लाये X यूजर्स के लिए धाकड़ ऑफर, Blue Tick और बहुत कुछ मिल रहा फ्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें