MWC 2024 Lenovo Transparent Laptop: एमडबल्यूसी 2024 मोबाइल दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट है जहां मोबाइल कंपनियां अपने नए फोन या फिर कोई भी नई तकनीक को शोकेस करती हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस बार का यह इवेंट बार्सिलोना, स्पेन में 26 फरवरी से शुरू हो चुका है और यह 29 फरवरी तक चलेगा. इस इवेंट में कई नए स्मार्टफोन और एआई पावर्ड लैपटॉप की लॉन्चिंग देखने को मिल रही हैं. आपको यह भी बताते चलें कि इस इवेंट में हमें लेनोवो की तरफ से ट्रांसपेरेंट लैपटॉप की शोकेस किया गया है. आज के इस लेख में इसी लैपटॉप पर बात करने वाले है कि ट्रांसपेरेंट तकनीक कैसे काम करती है और लेनोवो के इस ट्रांसपेरेंट लैपटॉप में इसे कैसे इंटिग्रेट किया गया है.
कंपनी ने ऐसे बनाया है इस लैटॉप को ट्रांसपेरेंट
लेनोवो ट्रांसपेरेंट लैपटॉप एमडबल्यूसी 2024 के पहले दिन ही इसे शोकेस कर दिया गया है. फिलहाल कंपनी ने इसे एक कंसेप्ट के तौर पर ही पेश की है. अब आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि ट्रांसपेरेंट तो ग्लास होता है जिससे चीजे आर पार दिखती है. फिर अगर लैपटॉप में ट्रांसपेरेंट स्क्रीन लगा दिया जाए तो स्क्रीन पर क्या देखेंगे. तो घबराइए मत इन सारे सवालो का जवाब इस लेख में मिल जाएगा. बात साफ है कि अगर ट्रांसपेरेंट स्क्रीन हो तो फिर स्क्रीन पर क्या दिखेगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस लैपटॉप को ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए बैक में एाआई कैमरा का सहारा लिया है जो पीछे के ऑब्जेक्ट को आइडेंटिफाई करके स्क्रीन पर दिखाता है. दरअसल यह लैपटॉप बाकी लैपटॉ की तरह ही है, लेकिन कंपनी ने बैक में एआई कैमरा लगाया है जिससे बाहर की चीजें स्क्रीन पर दिखती है. बाहर के चीजों की ट्रांसपेरेंसी को 50 से 70 प्रतिशत तक रखा गया है जिससे ऐसा लगता है कि पूरी स्क्रीन ही ट्रांसपेरेंट है.
लैपटॉप की दुनिया में ट्रांसपेरेंट लैपटॉप की एंट्री
इसे आप ऐसे भी समझ सकते है कि कंपनी ने लैुटॉप को ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए कैमरा का सहारा लिया है. इस ट्रांसपेरेंट लैपटॉप की डिजाइन की बात करें तो इस लैपटॉप को काफी इनोवेटिव तरीके से डिजाइन किया गया है. जैसा कि कंपनी ने इसे सिर्फ ट्रांसपेरेंट लैपटॉप कंसेप्ट के तौर पर शोकेस किया है. अब देखना यह होगा कि लेनोवो इसका मास लेवल प्रोडक्शन कबतक तैयार करता है और आमलोगों के लिए कितने कीमत पर पेश करता है. बाकी जो भी हो लैपटॉप की दुनिया में लेनोवो का ट्रांसपेरेंट लैपटॉप लाना वाकई में बहुत बड़ी पहल है.
1. लेनोवो ट्रांसपेरेंट लैपटॉप क्या है?
यह एक इनोवेटिव लैपटॉप है जिसमें ट्रांसपेरेंट स्क्रीन है, जो बैक में एआई कैमरे के माध्यम से पीछे के ऑब्जेक्ट्स को दिखाती है.
2. यह लैपटॉप कब और कहां लॉन्च किया गया?
यह लैपटॉप एमडबल्यूसी 2024 इवेंट में 26 फरवरी से 29 फरवरी 2024 के बीच बार्सिलोना, स्पेन में शोकेस किया गया.
3. ट्रांसपेरेंट स्क्रीन कैसे काम करती है?
लैपटॉप में एआई कैमरा है जो पीछे के ऑब्जेक्ट्स को पहचानता है और उन्हें स्क्रीन पर दिखाता है, जिससे स्क्रीन पर 50 से 70 प्रतिशत ट्रांसपेरेंसी मिलती है.
4. क्या यह लैपटॉप बिक्री के लिए उपलब्ध है?
अभी इसे केवल एक कंसेप्ट के रूप में पेश किया गया है, और इसकी मास लेवल प्रोडक्शन और कीमत की जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है.
5. इस लैपटॉप का डिज़ाइन कैसा है?
लैपटॉप का डिज़ाइन काफी इनोवेटिव है, लेकिन इसे अभी एक कंसेप्ट के तौर पर ही पेश किया गया है, इसलिए इसके फाइनल डिज़ाइन में बदलाव संभव हैं.
Also Read: क्या है MWC इवेंट? जिसमें टेक कंपनियां लेती हैं हिस्सा, जानें यहां