Lok Sabha Chunav 2024 Google Doodle : दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महाकुंभ का शंखनाद हो चुका है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में आज वोटिंग हो रही है. इस अवसर पर गूगल ने एक स्पेशल डूडल बनाया है. गूगल का यह खास डूडल आप गूगल के होमपेज पर देख सकते हैं. आज के डूडल में गूगल की अंग्रेजी स्पेलिंग में दूसरे ‘ओ’ में वोटिंग करनेवाला हाथ और उसकी तर्जनी उंगली पर स्याही का निशान देखा जा सकता है.
लोकतंत्र के चुनाव पर्व की शुरुआत
गूगल का यह डूडल 19 अप्रैल यानी आज पूरे दिन भारतीय उपयोगकर्ताओं के गूगल होम पेज पर दिखाई देता रहेगा. गूगल ने अपने होमपेज पर हाथ की छवि और तर्जनी पर स्याही का निशान वाला डूडल बनाकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव पर्व की शुरुआत का जश्न मनाया है. आपको मालूम है कि चुनाव अधिकारियों द्वारा मतदान के समय मतदाता के हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही का निशान लगाना भारत में मतदाताओं के लिए प्रथागत है.
Google Ads: लोकसभा चुनाव के लिए तेज हुई राजनीतिक लड़ाई, लेकिन नतीजों से पहले जीत गई गूगल
डूडल पर क्लिक करने से मिलेंगे लेटेस्ट चुनावी अपडेट्स
गूगल के आज के डूडल पर क्लिक करने पर यूजर्स को भारत में चुनावों पर ताजीतरीन अपडेट से संबंधित खोज परिणामों के लिए निर्देशित किया जा रहा है. गूगल ने अपने आधिकारिक डूडल पेज पर आज के डूडल के डिजाइनर का नाम नहीं बताया है. आपको बता दें कि गूगल डूडल अलग-अलग कलाकारों द्वारा बनाये जाते हैं, जिनमें गूगल की आंतरिक टीम और अतिथि कलाकार भी शामिल हुआ करते हैं.
19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होगी वोटिंग
2024 लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग हो रही है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. चुनाव का अंतिम चरण 1 जून, 2024 को आयोजित होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किये जाएंगे. भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ मतदाता हैं, जो लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए अपना नेता चुनेंगे.