7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Look Back 2024: गूगल ने बताया 2024 में भारत में सबसे ज्यादा क्या हुआ सर्च

Look Back 2024 Google Year in Search: साल 2024 की ईयर इन सर्च लिस्ट गूगल ने जारी कर दी है. इसमें दुनिया और भारत में सर्च किये जा रहे टॉप टॉपिक्स के बारे में बताया गया है.

Look Back 2024 Google Year in Search: सर्च इंजन गूगल (Search Engine Google) ने साल 2024 की ईयर इन सर्च (Year in Search) लिस्ट जारी की है. इसमें गूगल ने भारत और दुनियाभर में सर्च किये जा रहे टॉपिक्स के बारे में बताया है.

गूगल पर सबसे ज्यादा क्या हुआ सर्च?

गूगल पर भारत में ओवरऑल लिस्ट में सर्च किये गए टॉप-5 टॉपिक्स की बात करें, तो सबसे ऊपर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का नाम आता है. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बारे में सर्च किया गया है. तीसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janta Party) का नाम आता है. इस लिस्ट में चौथा नंबर इलेक्क्शन रिजल्ट 2024 (Election Result 2024) का है. वहीं, 5वें स्थान पर ओलिंपिक्स 2024 (Olympics 2024) का टर्म है.

फिल्मों में स्त्री 2 टॉप पर

गूगल पर लोगों ने इन सभी को सर्च किया है. ये टॉप-5 रिजल्ट्स भारत में सर्च किये गए हैं. वहीं, मूवीज की बात करें, तो लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा स्त्री 2 (Stree 2) मूवी को सर्च किया है. इसके बाद (Kalki 2898 AD) का नाम आता है. तीसरे नंबर पर (12th Fail), चौथे नंबर पर लापता लेडीज (Laapataa Ladies) और 5वें पर हनु-मान (Hanu-Man) है.

दुनियाभर में रही कोपा अमेरिका की धूम

गूगल पर सर्च की गई दुनिया की टॉप-5 लिस्ट की बात करें, तो सबसे ज्यादा लोगों ने कोपा अमेरिका (Copa America) के बारे में सर्च किया है. इसके बाद यूईएफए यूरोपियन चैंपियनशिप (UEFA European Championship) के बारे में सर्च किया है. तीसरे नंबर पर आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup) है. वहीं, चौथे स्थान पर इंडिया वर्सेज इंग्लैंड (India vs England) और 5वें नंबर पर लियाम पेन (Liam Payne) को सर्च किया गया है. गेमिंग की दुनिया में कनेक्शंस (Connections), पालवर्ल्ड (Palworld), इनफिनाइट क्राफ्ट (Infinite Craft), स्प्रंकी (Sprunki) और हेलडाइवर्स 2 (Helldivers 2) के बारे में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.

IRCTC को भूल जाइए, Indian Railways ला रहा ऑल-इन-वन ऐप, एक ही जगह मिलेंगी कई सुविधाएं

Free Aadhaar Update: मुफ्त में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन आज हो रही खत्म, फटाफट ऑनलाइन करा लें काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें