Look Back 2024 Meta Year in Review: 2024 में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा सर्च किये गए ट्रेंड्स को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई थी. यह साल भारत के लिए खास रहा, क्योंकि भारतीय कलाकारों और क्रिएटर्स ने इंस्टाग्राम पर शानदार काम किया. मेटा ने मुंबई में आयोजित मेटा फेस्टिवल में इंस्टाग्राम के साल 2024 के ईयर-इन-रिव्यू की घोषणा की, जिसमें बताया गया कि इस साल इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा किस चीज को सर्च किया गया.
विदेशी कलाकारों के साथ कई बेहतरीन गाने
2024 में भारतीय कलाकारों और क्रिएटर्स ने विदेशी कलाकारों के साथ मिलकर कई बेहतरीन गाने बनाये, जैसे दिलजीत दोसांझ और अमेरिकी रैपर सवीति का ‘खुट्टी’, किंग और निक जोनस का ‘मान मेरी जान’ और हर्ष लिकारी और कॉनर प्राइस का ‘कस्टम्स’. इन गानों ने न केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में धमाल मचाया.
भारतीय संस्कृति भी हो गई ग्लोबल
साथ ही, भारतीय संस्कृति भी ग्लोबल हो गई. दुनिया के कई देशों के लोग भारतीय ट्रेंड्स को अपनाने लगे, जैसे इंडोनेशिया, नाइजीरिया और स्लोवाकिया में असोका मेकअप ट्रेंड और जापान में बॉलीवुड गानों पर डांस करने का चलन बढ़ा. विदेशी क्रिएटर्स भी भारतीय भाषाओं में कंटेंट बनाने लगे.
हिंदी, भोजपुरी, पंजाबी गानों का जलवा
2024 में इंस्टाग्राम पर भारतीय गानों का भी जलवा रहा. हिंदी के अलावा हरियाणवी, पंजाबी, मराठी, तमिल, और भोजपुरी गाने भी खूब पसंद किये गए. इनमें ‘जले 2’, ‘वे हानिया’, ‘गुलाबी साड़ी’, ‘आसा कूडा’ और ‘बंदूक’ जैसे गाने शामिल हैं, जिन पर लोगों ने ढेर सारे रील्स बना डाले.
Look Back 2024: गूगल ने बताया 2024 में भारत में सबसे ज्यादा क्या हुआ सर्च
Look Back 2024: गूगल से लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा पूछे ये सवाल, देखें लिस्ट