14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए PhonePe लाया खास इंश्योरेंस, 59 रुपये का है प्लान, पढ़ें पूरी खबर

Mahakumbh 2025 Maha Kumbh Bima: PhonePe ने Maha Kumbh मेले में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए खास इंश्योरेंस सुविधा शुरू की है, जो महज 59 रुपये में विभिन्न कवरेज देती है. आइए जानें-

Mahakumbh 2025 Maha Kumbh Bima: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले Maha Kumbh 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए PhonePe ने खास इंश्योरेंस सुविधा शुरू की है. महज 59 रुपये में यात्री डॉक्टरी परामर्श से लेकर चेक इन बैगेज के नुकसान का मुआवजा जैसे कवरेज पा सकते हैं.

PhonePe ने ICICI लोम्बार्ड के साथ की साझेदारी

PhonePe ने Maha Kumbh मेले में शामिल होने के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खास इंश्योरेंस सुविधा शुरू की है, जो महज 59 रुपये में विभिन्न कवरेज प्रदान करती है. इस सुविधा के लिए PhonePe ने ICICI लोम्बार्ड के साथ साझेदारी की है. इस प्लान का उद्देश्य यात्रियों को धार्मिक यात्रा के दौरान संभावित खतरों, जैसे मेडिकल इमरजेंसी और सामान की चोरी से बचाना है. यह इंश्योरेंस सुविधा ट्रेन, बस और फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए उपलब्ध है, हालांकि फ्लाइट यात्रियों के लिए प्रीमियम अधिक है.

59 और 99 रुपये के बीमा प्लान

लाइवमिंट के मुताबिक, PhonePe ने महाकुंभ यात्रा के लिए विशेष इंश्योरेंस प्लान पेश किया है, जिसमें ट्रेन और बस यात्रियों को 59 रुपये में कवरेज मिलेगा, जबकि फ्लाइट यात्रियों को 99 रुपये का चार्ज देना होगा. यह इंश्योरेंस 13 जनवरी से 25 फरवरी 2025 तक वैध रहेगा. इस प्लान में अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर से परामर्श, व्यक्तिगत दुर्घटना, आउट पेशेंट उपचार, चेक-इन बैगेज खोने, यात्रा रद्द होने और कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने जैसी स्थितियों में मदद मिल सकती है. इस बीमा प्लान का कवरेज 1 लाख रुपये तक होगा और यह केवल घरेलू उड़ानों से यात्रा करने वाले फ्लाइट यात्रियों के लिए उपलब्ध है.

किस स्थिति में कितना कवर?

PhonePe ने महाकुंभ मेले के लिए एक विशेष बीमा योजना पेश की है, जिसमें विभिन्न कवर शामिल हैं: अस्पताल में भर्ती होने पर 50,000 रुपये तक, OPD कवर 1,500 रुपये तक, व्यक्तिगत दुर्घटना कवर (मृत्यु, स्थायी विकलांगता) 1 लाख रुपये तक, यात्रा रद्द होने पर 5,000 रुपये तक, और फ्लाइट कैंसिल या छूटने पर 5,000 रुपये तक कवर मिलेगा. PhonePe इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज के CEO विशाल गुप्ता ने इसे यात्रियों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने वाली पहली बीमा योजना बताया.

PhonePe ऐप के माध्यम से महाकुंभ का बीमा कैसे लें?

महाकुंभ-2025 के लिए PhonePe ऐप के माध्यम से बीमा कवरेज लेने के लिए, निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें :

PhonePe ऐप पर इंश्योरेंस सेक्शन में जाएं और Mahakumbh Insurance पर क्लिक करें
नये पेज पर इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की डिटेल देखें और Buy Now पर क्लिक करें
यात्रा के तरीके (Train, Bus, Flights) के आधार पर प्लान चुनें
प्लान चुनने के बाद, उन सभी सदस्यों की जानकारी दर्ज करें जिन्हें आप शामिल करना चाहते हैं
जानकारी चेक करने के बाद पेमेंट करें और बीमा खरीदें.

Maha Kumbh 2025: परंपरा और तकनीक का अद्भुत संगम, AI से श्रद्धालुओं को मिलेगा सटीक मार्गदर्शन

Kumbh Mela Ticket Booking: भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, QR कोड से टिकट बुक कर पाएंगे श्रद्धालु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें