22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIRAL: प्लेन के दरवाजे पर चचा ने रगड़कर मुंह में डाली खैनी, वायरल वीडियो पर लोग बोले- अब थूकोगे कहां

Man Chewing Tobacco Before Boarding Flight Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स हवाई जहाज के दरवाजे पर खैनी खाकर अंदर प्रवेश करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह से मजे ले रहे हैं. आप भी देखिए-

VIRAL Video: सोशल मीडिया में कब – क्या वायरल हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता. हर दिन कई वीडियो पोस्ट किये जाते हैं और उनमें से जो वीडियो लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं, वो वायरल हो जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियाे तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हवाई जहाज के दरवाजे पर खैनी खाकर अंदर प्रवेश करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को जो देख रहा है, वह उसके मजे लिये बिना नहीं रह पा रहा है. आप भी इसे देखने के बाद हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.

प्लेन के दरवाजे पर बंदे ने मुंह में डाली खैनी

सोशल मीडिया पर जिस वायरल वीडियो की हम बात कर रहे हैं, वह रनवे के पास खड़े विमान का है. अधिकांश यात्री प्लेन पर सवार हो चुके हैं और कुछ धीरे-धीरे अंदर जा रहे हैं. इस दौरान एक अधेड़ उम्र का शख्स प्लेन के दरवाजे पर खड़े होकर खैनी रगड़ता नजर आता है. उसके पीछे से लोग प्लेन के अंदर जा रहे होते हैं. शख्स ने इस समय का सदुपयोग अपने लिए बहुत जरूरी काम के लिए किया. वीडियो में नजर आ रहा है कि वह शख्स खैनी रगड़ रहा है. जब वह पूरा इत्मीनान हो जाता है कि खैनी खाने लायक हो गई है, तब वह अपनी खुराक मुंह में डालकर विमान में प्रवेश करता है. अब आप समझ गए होंगे कि यह वीडियाे क्यों वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो यहां देखें

यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रीतेश पाल नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- चाचा ने खैनी खा तो लिया, अब थूकेंगे कहां मैं तो ये सोच रहा हूं. इस वीडियो पर लोग तरह तरह से मजे ले रहे हैं. कई लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. मीना नाम की एक यूजर ने कमेंट किया है- चचा को अनुभव है, अंदर पेट में ही ले जाएंगे. वहीं, यश नाम के एक यूजर का कमेंट है- ये तो एयरहोस्टेस की दिक्कत है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6,780 से अधिक लोगों ने देख लिया है.

What is Cute Fee: एयरलाइन कंपनी ने लगायी क्यूट फीस, तो सोशल मीडिया में होने लगी चकल्लस, मामला मजेदार है

What is Google AI Overview: गूगल के सर्च को लगा एआई का तड़का, आपका काम आसान बनाएगा नया फीचर

Google Play Store Policy: 1 सितंबर से प्ले स्टोर से गायब हो जाएंगे ये मोबाइल ऐप्स, आखिर क्यों सख्त हुआ गूगल?

Tinder डेटिंग ऐप पर IIT ग्रैजुएट ने डाली शैक्षणिक योग्यता, यूजर्स बोले- LinkedIn नहीं है यह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें