15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meta Down : व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन, ChatGPT भी नहीं करने लगा काम, यूजर्स परेशान

Meta Down : व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के बाद ChatGPT भी काम नहीं करने लगा. यूजर्स परेशान रहे.

Meta Down : दुनियाभर में मेटा का सर्वर डाउन हो गया. इससे यूजर्स काफी देर परेशान रहे. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स आउटेज का सामना करते नजर आए. यूजर्स व्हाट्सएप पर मैसेज भेज तो रहे थे लेकिन जा नहीं पा रहा था. इसी तरह मैसेज भी नहीं मिल पा रहा था. इंस्टा और एफबी पर फीड अपलोड होने में यूजर्स को दिक्कत आ रही थी.

दुनियाभर में बीती रात मेटा का सर्वर डाउन हुआ जिससे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड यूजर्स को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा. भारत में रात 11 बजे के करीब यूजर्स मेटा प्लेटफॉर्म्स के आउटेज को लेकर शिकायतें करने लगे. पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT और OpenAI के API और Sora video जेनेरेटर प्लेटफॉर्म्स पर भी लोग घंटों परेशान होते रहे. डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर के 74% यूजर ने चैटजीपीटी के साथ समस्याओं के संबंध में बताया.

Read Also : Meta पर लगी 80 करोड़ यूरो की पेनाल्टी, Facebook Marketplace से जुड़ा है मामला

व्हाट्सऐप के अलावा, इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड का स्वामित्व भी मेटा के पास ही है. इन चारों ही फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स को करीब घंटे भर परेशान रहे. करीब रात 2 बजे के आसपास मेटा का आउटेज ठीक हो सका. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मेटा प्लेटफॉर्म्स के आउटेज को लेकर मीम लोग शेयर करने लगे. मेटा डाउन और मार्क जुकरबर्ग एक्स पर ट्रेंड करने लगा था. यूजर्स मीम्स, वीडियो और ओपिनियन के जरिए मेटा और जुकरबर्ग को ट्रोल करते दिखे.

मेटा की ओर से एक्स पर एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि कंपनी अपनी सर्विसेज के ग्लोबल आउटेज से अवगत है. व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम को रिस्टोर करने के लिए काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें