Moto G62 5G Price Cut: मोटोरोला का दमदार स्मार्टफोन सस्ता हो गया है. अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह आपके काम की खबर है. Moto G73 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ ही अब कंपनी ने Moto G62 5G स्मार्टफोन के दाम भी घटा दिये हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला कंपनी ने पिछले साल अगस्त में ही इस फोन को लॉन्च किया था. हैंडसेट को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अब अपने इस मिड-रेंज फोन को सस्ता कर दिया है. फोन की नयी कीमत की जानकारी कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट्स पर लिस्ट कर दी है. अच्छी बात यह है कि अब यूजर्स को कम कीमत में दमदार फीचर्स वाला हैंडसेट मिलेगा.
Moto G62 5G स्मार्टफोन को मोटोरोला ने पिछले साल अगस्त में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया था. इस हैंडसेट के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये थी. वहीं, इसका एक 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई थी. फोन की कीमत में कटौती करने के बाद अब इसके 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये कर दी गई है. वहीं, इसका 8GB RAM वेरिएंट 3000 रुपये सस्ता होने के बाद अब 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह फोन मिडनाइट ग्रे और फ्रॉस्टेड कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं.
Also Read: 12GB तक रैम और Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ Moto X40 स्मार्टफोन
मोटोरोला के इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है.
यह फोन Octa-core Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा है.
Moto G62 स्मार्टफोन IP52 रेटेड है, जिसका मतलब यह है कि डिवाइस को धूल और पानी से सुरक्षा मिलती है. लेकिन यह स्मार्टफोन वाटरप्रूफ नहीं है. लेकिन यह पानी के छींटों से बच सकता है.
यह फोन 20W Turbo Charging फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है.