20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार के MWC 2024 इवेंट में इतने सारे फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट को किया गया शोकेस, देखें पूरी लिस्ट

MWC 2024: इस बार के एमडबल्यूसी इवेंट में हमें एक से बढ़कर एक नई तकनीक देखने को मिली हैं. जो इंटरनेट पर चर्चा का विष्य बना हुआ है.

MWC 2024: एमडबल्यूसी 2024 का समापन हो चुका है, तो ऐसे में आपके मन में ढ़ेर सारा सवाल होगा इस इवेंट को लेकर. आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है इस में क्या कुछ रहा खास और कैन – कौन से ऐसे प्रोडक्ट रहे जो काफी चर्चा में बने हुए हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि एमडबल्यूसी 2024 का आयोजन बार्सिलोना, स्पेन में बीते 26 फरवरी से 29 फरवरी तक किया गया था. यह एमडबल्यूसी इवेंट मोबाइल दुनिया की सबसे बड़ी इवेंट है. इस बार के एमडबल्यूसी इवेंट में हमें एक से बढ़कर एक नई तकनीक देखने को मिली हैं. जो इंटरनेट पर चर्चा का विष्य बना हुआ है. आज के इस खबर में इसी के बारे में बात करने वाले है, तो इसके लिए बने रहे इस खबर के अंत तक.

इन कंपनियों ने शोकेस किए अपने नए कंसेप्ट प्रोडक्ट

एमडबल्यूसी 2024 इवेंट में हमे कुछ ऐसे तकनीक देखने को मिला, जो वाकई फ्यूचरिस्टिक हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है लेनोवो का ट्रांसपेरेंट लैपटॉप. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसे ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए एआई कैमरा का यूज किया है. यह लैपटॉप की दुनिया में पहली बार हुआ है कि कोई कंपनी ट्रांसपेरेंट लैपटॉप कंसेप्ट को शोकेस किया है. इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर है मोटोरोला का बेंडेबल फोन. आपको बता दें कि स्मार्टफोन की दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है कि अब स्मार्टफोन बेंड होकर आपके कलाई पर घड़ी के समान फीट हो जाएगा. हांलाकि इस फोन को अभी सिर्फ एक कंसेप्ट के तौर यपर पेश किया गया है. इसके अलावा ZTE, और सैमसंग ने भी दो-तीन हिस्सो में स्मार्टफोन फोल्ड होने वाली टेक्नोलॉजी को शोकेस किया हैं. टेक्नो ने एआई रोबोटिक डॉग को भी इसी इवेंट में शोकेस किया है.

कंसेप्ट प्रोडक्ट के अलावा भी कई प्रोडक्ट को किया गया लॉन्च

इसके साथ ही ऑनर ने भी अपने मैजिक सीरीज स्मार्टफोन को इसी इवेंट में अनविल किया है. इसी बीच Tecno ने भी Phantom V फोल्ड 2 को एमडबल्यूसी 2024 इवेंट में ही अनविल किया है. इसके साथ ही Oneplus स्मार्टवॉच को भी इसी इवेंट में लॉन्च किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह स्मार्टवॉच वेयरओएस 4 पर आता है. मतलब वनप्लस के इश वॉच में गूगल प्लेस्टोर का सपोर्ट मिलता है. इस वॉच में लगभग स्मार्टफोन के सारे फीच4स मिलते हैं. इसके अलावा भी एमडबल्यूसी 2024 इवेंट में बहुत सारे टेक प्रोडक्ट लॉन्च हुए हैं, लेकिन ऊपर बताए गए नए तकनीक को अभी सिर्फ एख कंसेप्ट के रूप में पेश किया गया है. अब देखना यह होगा कि ये सारे आम लोगों के यूज के लिए कब तक आएगा.

  • Nubia Flip 5G स्मार्टफोन
  • Nubia Flip 5G स्मार्टफोन
  • AI Smartphone को किया गया पेश
  • Oppo Air Glass 3
  • Intel का AI चिपसेट

Also Read: क्या है MWC इवेंट? जिसमें टेक कंपनियां लेती हैं हिस्सा, जानें यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें