28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4000 रुपये से कम में आया नया Nokia 3210 फोन, इसपर UPI और Youtube भी चलेगा

Nokia 3210 4G फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह कीपैड वाला फीचर फोन है और इसमें UPI और Youtube भी चलेगा. आइए जानते हैं कि कैसा है यह फोन-

Nokia 3210 (2024) Price : एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने भारत में नया नोकिया 3210 (Nokia 3210) फोन लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का लेटेस्ट 4जी फीचर फोन है. लेटेस्ट Nokia 3210 में 1450mAh की बड़ी रिमूवेबल बैटरी, 32 जीबी तक एक्सपैंडेबल स्टोरेज और 2.4 इंच एलसीडी स्क्रीन जैसे फीचर्स दिये गए हैं. नये नोकिया 3210 में आपको 25 साल पहले रिलीज हुए वेरिएंट की झलक देखने को मिलेगी.

Nokia 3210 (2024) Features & Specifications

नोकिया 3210 (2024) में 2.4 इंच QVGA (320 x 240 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. यह हैंडसेट Unisoc T107 प्रॉसेसर से लैस है. फोन में 64MB रैम, 128MB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. नोकिया का यह हैंडसेट Nokia S30+​ OS के साथ आता है. फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है.

Nokia 2660 Flip : नोकिया का यह फ्लिप फोन बड़े कमाल का है, जानिए कीमत कितनी है

Nokia का यह रफ ऐंड टफ फोन था सबका फेवरेट, 25 साल बाद लौट कर आ रहा अब

नोकिया के इस फोन में फीचर फोन की खूबियों के साथ एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर, स्नेक गेम जैसे फीचर्स दिये गए हैं. नोकिया का यह 4G फोन 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है जो यूएसबी टाइप-सी के जरिये चार्ज होती है. नोकिया के नये फोन की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन से 9.8 घंटे तक का टॉकटाइम मिलेगा. Nokia 3210 (2024) में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिये गए हैं. डिवाइस का डाइमेंशन 122 x 52 x 13.14mm है.

Nokia 3210 (2024) Price & Availability

नोकिया 3210 (2024) 4जी फोन को ग्रंज ब्लैक, Y2K गोल्ड और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है. भारत में फोन की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. यह हैंडसेट HMD.com, Amazon.in पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. फोन की बिक्री ऑफलाइन स्टोर्स पर भी होगी.

Nokia 3210 4G में ये ऐप्स हैं प्रीलोडेड

नोकिया 3210 4जी कुछ प्रीलोडेड ऐप्स के साथ आता है. इसमें Youtube, YouTube Shorts, News और Games आदि के ऐप्स मौजूद हैं. कंपनी ने इसमें अपना क्लासिक गेम Snake Game दिया है. यह गेम अपने समय में काफी पॉपुलर रहा है और अब भी कई लोग इसके साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. इसमें UPI की सर्विस भी मिलती है, जिसके माध्यम से यूजर्स कोड को स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें