16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Narendra Modi Phone: पीएम मोदी करते हैं इस खास मोबाइल का इस्तेमाल, जानिए पूरी बात

PM Narendra Modi Phone: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी नयी-नयी बातों के बारे में जानने की लोगों में उत्सुकता हमेशा बनी रहती है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर, आइए आपको कुछ खास जानकारी प्रदान करते हैं, जैसे कि पीएम मोदी कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं और यह डिवाइस कितने की है-

PM Narendra Modi Phone: आज, यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन सा फोन पसंद करते हैं? ऐसे सवाल सिर्फ आपके ही नहीं, कई लोगों के मन में आते होंगे. प्रधानमंत्री कई लोगों से फोन पर बात करते हैं, ऐसे में उनका फोन कौन-सा और कैसा होगा. अक्सर हमारे मन में यह सवाल आता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन-सा फोन इस्तेमाल करते हैं? अब आपको पता चल जाएगा.

सोशल मीडिया में वर्ल्ड लीडर्स से आगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति के मौदान और रियल लाइफ में जितने एक्टिव हैं, सोशल मीडिया में भी उनकी उतनी ही मजबूत उपस्थिति है. ट्विटर एक्स और इंस्टाग्राम सहित पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वह फॉलोअर्स के मामले में वह दुनियाभर के नेताओं से आगे हैं. अपनी कई छोटी-बड़ी एक्टिविटी वह जनहित में सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. ऐसे में यह जानना दिलचस्प हो जाता है कि पीएम एमोदी कौन सी कंपनी का फोन इस्तेमाल करते हैं.

Pm Modi Mobile Phone
Pm modi mobile phone

PM मोदी कौन-से फोन का इस्तेमाल करते हैं ?

पीएम मोदी को विदेश यात्राओं और कई अन्य अवसरों पर iPhone का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है. आप अगर Apple फैन नहीं हैं, तो यह बात आपको थोड़ा दुखी कर सकती है, क्योंकि हमारे देश के प्रधानमंत्री को इसी कंपनी के फोन काे प्रयोग करते हुए देखा गया है. बदलते साल के साथ पीएम मोदी के स्मार्टफोन के मॉडल बदलते रहते हैं. जहां साल 2018 में पीएम मोदी को चीन और दुबई की आधिकारिक यात्रा क दौरान iPhone 6 का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था, वहीं पिछले साल के आखिरी महीनों में दुबई में क्लाइमेट चेंज पर आयोजित ग्लोबल लीडर्स के COP28 सम्मेलन में पीएम मोदी iPhone 14 या 15 Pro Max इस्तेमाल करते दिखे. इसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है.

वायरल सेल्फी में दिखा पीएम मोदी का फोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की एक सेल्फी भी इसी मौके पर आयी. दो राष्ट्राध्यक्षों की यह सेल्फी सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल हुई. तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फोन पकड़े हुए दिखाई दिये, जो निश्चित रूप से Apple का एक प्रीमियम हैंडसेट है. कयास लगाये जाते हैं कि सिल्वर सफेद रंग का यह फोन iPhone 15 Pro Max हो सकता है. हालांकि आईफोन 14 और आईफोन 15 के बीच थोड़ा भ्रम है, क्योंकि दोनों फोन के लुक में काफी समानता है. आपको मालूम है कि Apple के फोन सिक्योरिटी के मामले में तगड़े होते हैं, जिन्हें हैक या ट्रेस कर पाना बहुत मुश्किल होता है. शायद यही वजह है कि पीएम मोदी इस डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं.

Modi Meloni Viral Seifie 1
Pm modi giorgia meloni iphone selfie

PM Modi का खुफिया फाेन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बातचीत के लिए सैटेलाइट या RAX (रेस्ट्रिक्टेड एरिया एक्सचेंज) फोन का उपयोग करते हैं. इस फोन को ट्रेस या हैक नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड पर काम करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी जिस फोन का इस्तेमाल करते हैं, उसका नाम रुद्रा है और इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है. यह एक एंड्रॉयड फोन है, लेकिन इसमें एक विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो अत्यंत सुरक्षित है और इसमें कई सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं. सुरक्षा और साइबर हमलों से बचाव के लिए रुद्रा फोन में इन-बिल्ट सिक्योरिटी चिप भी लगी हुई है. राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DEITY) जैसी एजेंसियां इस फोन की सिक्योरिटी को लेकर लगातार निगरानी में मुस्तैद रहती हैं. हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि पीएम मोदी वास्तव में कौन-सा फोन इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि रिपोर्ट्स में हमेशा अलग-अलग बातें सामने आती रहती हैं.

4G – 5G के बाद अब 6G की तैयारी, केंद्रीय मंत्री ने ऐलान पर हर भारतीय को होगा गर्व

iPhone 15 iPhone 14 iPhone 13 Price Cut: iPhone 16 के लॉन्च के बाद गिर गए पुराने मॉडल्स के दाम, ऑफर देख झूम उठेंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें