14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Channel के जरिये अब पीटीआई फैक्ट चेक आपको बताएगा फर्जी खबरों की सच्चाई

pti fact check whatsapp channel fake news - मेटा इंडिया की प्रमुख संध्या देवनाथन ने व्हाट्सऐप चैनल की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा, इस शुरुआत से रोमांचित हूं. हम भारत में व्हाट्सऐप चैनल शुरू कर रहे हैं, जो आपके लिए महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने का एक सरल, विश्वसनीय और निजी तरीका है.

pti fact check whatsapp channel fake news – भारत की सबसे भरोसेमंद समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की तथ्य जांच इकाई पीटीआई फैक्ट चेक, व्हाट्सऐप चैनलों में शामिल हो गई है. मेटा की यह नयी पेशकश उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सऐप में समाचार संगठनों, मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों को फॉलो करने की सुविधा देती है. मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म द्वारा पिछले सप्ताह भारत और 150 से अधिक देशों में ‘वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल’ की शुरुआत की गई थी.

पीटीआई फैक्ट चेक का व्हाट्सऐप चैनल 400 से अधिक तथ्य जांच वाली ‘स्टोरीज’ तक पहुंच प्रदान करता है, सोशल मीडिया पर गलत सूचना एवं दुष्प्रचार को पहचानने और सत्यापित करने के लिए युक्तियां प्रदान करता है तथा संगठन के तथ्य जांच प्रयासों में भाग लेने के अवसर भी प्रदान करता है.

Also Read: WhatsApp पर लाइव हुआ पीएम मोदी का Channel, जुड़ने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह कदम महत्वपूर्ण है. इस अवधि में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर फर्जी और भ्रामक सूचनाओं के प्रवाह में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है. व्हाट्सएेप चैनल उपयोगकर्ताओं को वायरल दावों पर आसानी से ‘स्टोरीज’ प्राप्त करने की अनुमति देता है, जिनकी पीटीआई द्वारा तथ्य जांच की गई है.

व्हाट्सऐप चैनल विभिन्न संगठनों, सेवाओं और नामी हस्तियों से जुड़ी निजी अद्यतन जानकारियां प्रदान करतें हैं, जिन्हें लोग ‘फॉलो’ कर सकते हैं. यह ‘अपडेट’ नामक एक नये टैब के जरिये होता है, जो परिवार, दोस्तों और समुदायों के साथ चैट से अलग है. चैनल उपयोगकर्ताओं के मूल देश के आधार पर स्वचालित रूप से फिल्टर किये जाते हैं और प्लैटफॉर्म के भीतर नाम और श्रेणी के आधार पर भी खोजे जा सकते हैं.

Also Read: PM मोदी के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी शुरू किया WhatsApp Channel, लोगों से जुड़ने का बनेगा जरिया

मेटा इंडिया की प्रमुख संध्या देवनाथन ने व्हाट्सऐप चैनल की शुरुआत की घोषणा करते हुए एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा, इस शुरुआत से रोमांचित हूं – हम भारत में व्हाट्सऐप चैनल शुरू कर रहे हैं, जो आपके लिए महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने का एक सरल, विश्वसनीय और निजी तरीका है. हम कुछ सबसे बड़ी भारतीय और वैश्विक हस्तियों, खेल टीम, कलाकारों और रचनाकारों का स्वागत कर रहे हैं जिन्हें आप सीधे व्हाट्सऐप में फॉलो कर सकते हैं (भारतीय क्रिकेट टीम, दिलजीत दोसांझ, कैटरीना कैफ, ऐसे ही कुछ नाम हैं).

मेटा इंडिया की प्रमुख संध्या देवनाथन ने व्हाट्सऐप चैनल की शुरुआत को लेकर कहा, व्हाट्सऐप चैनल के साथ हमारा लक्ष्य अधिकांश निजी प्रसारण सेवा उपलब्ध कराना है, जहां लोग अपनी रुचि और शौक के आधार पर अकाउंट फॉलो करना चुन सकें.

व्हाट्सऐप चैनल पर पीटीआई फैक्ट चेक को कैसे फॉलो करें?

उपयोगकर्ता यूआरएल खोल सकते हैं और पीटीआई फैक्ट चेक व्हाट्सऐप चैनल फॉलो कर सकते हैं या सदस्यता लेने के लिए क्यूआर कोड प्राप्त करने के लिए व्हाट्सऐप नंबर +91-8130503759 के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं. वे किसी भी दावे या सोशल मीडिया पोस्ट को साझा कर सकते हैं जिनके बारे में उन्हें लगता है कि तथ्य की जांच और सत्यापन की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें