15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rakhi Tech Special Gift Ideas: प्यारी बहना को गिफ्ट करें ये टेक प्रोडक्ट्स, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Rakhi Tech Special Gift Ideas: अगर आप भी प्यारी बहना को इस रक्षाबंधन कुछ अनोखा गिफ्ट के साथ सरप्राइज देना चाहते हैं, तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपकी मदद करने वाले हैं. इसके लिए पढ़ते जाइए इस आर्टिकल को अंत तक.

Rakhi Tech Special Gift Ideas: जैसे-जैसे राखी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोग गिफ्ट खरीदने के लिए प्लानिंग करने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में हम आपको गिफ्ट आइडिया को लेकर मदद करने वाले हैं. हमने बेहतरीन टेक प्रोडक्ट को शॉर्टलिस्ट किया है जो आपके भाई-बहन के लिए शानदार रक्षाबंधन गिफ्ट बन सकता है. इसके लिए पढ़ते जाइए इस आर्टिकल को अंत तक.

Redmi Watch 3 Active

रेडमी वॉच 3 एक्टिव एक किफायती स्मार्टवॉच है जिसे आप रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई-बहन को गिफ्ट कर सकते है. इस स्मार्टवॉच में 50 मीटर (5ATM) तक वाटर रेसिस्टेंट है. इसमें 450 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.83 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. यह proprietary ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें एक्सेलेरोमीटर, हार्ट रेट मॉनिटर और SpO2 सेंसर सहित कई तरह के सेंसर शामिल हैं.

इस स्मार्टवॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट दिया गया है और इसमें स्पीकर भी है. इस स्मार्टवॉच को पावर देने के लिए 289mAh की बैटरी दी गई है और यह ब्लैक ऐर ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. रेडमी वॉच 3 एक्टिव की कीमत 2,500 से 3,000 रुपये के बीच है.

Moto Edge 40

अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जिसमें साफ-सुथरा सॉफ्टवेयर अनुभव, अच्छी बिल्ड क्वालिटी और किफायती कीमत हो, तो Moto Edge 40 एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें ग्लास फ्रंट, एल्युमिनियम फ्रेम और प्लास्टिक या इको-लेदर बैक के साथ एक स्लीक डिजाइन है. इसमें IP68 वाटर रेसिस्टेंट है. 6.55 इंच के P-OLED डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है.

यह Android 13 पर चलता है और इसमें Mediatek Dimensity 8020 चिपसेट का इस्तेमल किया गया है. स्टोरेज ऑप्शन 128GB 8GB RAM से लेकर 256GB 8GB RAM तक हैं. डुअल मेन कैमरा सेटअप में 50MP वाइड और 13MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं, और सेल्फी कैमरा 32MP का है. 4400mAh की बैटरी 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. मोटो एज 40 की कीमत फिलहाल 25 से 26 हजार रुपये के बीच है.

boAt Smart Ring

अगर आप स्मार्टफोन और लैपटॉप को गिफ्ट के तौर पर देखकर थक गए हैं और कुछ वाकई अनोखा देना चाहते हैं, तो हाल ही में रिलीज हुई boAt स्मार्ट रिंग से बेहतर कोई ऑप्सन नहीं है. यह छोटी सी रिंग सिरेमिक और मेटल के हल्के, प्रीमियम कॉम्बिनेशन से बनी है. इसमें हर्ट रेट और SpO2 सेंसर, स्लीप, मेंस्ट्रुएशन ट्रैकिंग और शरीर के तापमान की निगरानी जैसी फीचर्स मौजूद हैं. इसे 1.5 घंटे के चार्जिंग के साथ 7 दिनों तक उपयोग की कर सकते हैं. इसमें इमरजेंसी SOS और 5ATM वाटर रेजिस्टेंस भी है. इसकी कीमत 13 से 14 हजार रुपये के बीच है.

CMF Phone 1 vs Moto G85 5G, आपके लिए दोनों फोन में से कौन सा रहेगा बेस्ट, यहां जानें

CMF Phone 1 Launch: लॉन्च से पहले सामने आये सीएमएफ फोन के स्पेसिफिकेशन, जानें कितनी होगी कीमत

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें