25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर इलाहाबादिया पर फूड डिलीवरी ऐप ने ली चुटकी, India’s Lost Talent के साथ पेश किया विज्ञापन

Food Delivery App Jabs Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों खबरों में छाये हुए हैं. यूट्यूबर ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर माता-पिता को लेकर एक आपत्तिजनक कमेंट किया था जिसे लेकर बवाल मच गया. इस बीच एक फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म ने इस मामले पर चुटकी लेते हुए बड़ा संदेश देने की कोशिश की है.

Ranveer Allahbadia Controversy: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में कमेंट के बाद से रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना लगातार कंट्रोवर्सी में उलझे हुए हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और नेता भी शो में हुए कमेंट पर नाराजगी जता रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल्स तक यही मुद्दा छाया हुआ है. इस बीच एक फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म ने इस मामले पर चुटकी लेते हुए अपना विज्ञापन कर डाला.

एक फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना पर निशाना साधा है, जो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो की टिप्पणियों और कंटेंट को लेकर विवादों में घिर गए हैं.

मैजिकपिन, जो खुद को “भारत का तीसरा सबसे बड़ा फूड डिलीवरी ऐप” बताता है, ने एक सड़क पर विज्ञापन (होर्डिंग) लगाया, जिस पर लिखा था, “इंडियाज लॉस्ट टैलेंट. कॉमेडी की लिमिट होनी चाहिए, पर डिस्काउंट्स की नहीं.” विज्ञापन में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के पैनलिस्ट्स जैसे दिखने वाले एनिमेटेड किरदारों को हंसते हुए दिखाया गया.

मैजिकपिन ने इस विज्ञापन की तस्वीर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, “क्या हम कॉमेडी में वापस जादू ला सकते हैं?” साथ ही हैशटैग्स में “स्टैंडअप कॉमेडी” और “इंडिया” जोड़ा. यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया.

एक यूजर ने कमेंट किया, “कॉमेडियन को इस तरह के ह्यूमर की जरूरत है!” किसी ने लिखा, “समय की मांग है.” एक अन्य ने कहा, “यह बहुत बढ़िया था.”

कैसे शुरू हुआ विवाद?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से भी जाना जाता है, ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर कुछ टिप्पणियां कीं, जिसके बाद उन्हें भारी आलोचना झेलनी पड़ी. आलोचना बढ़ने के बाद सोमवार को रणवीर अल्लाहबदिया ने माफी मांगी. हालांकि, उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें समय रैना और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा का भी नाम शामिल है.

पुलिस-कोर्ट से संसद तक कार्रवाई की तैयारी

महाराष्ट्र साइबर सेल ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के खिलाफ केस दर्ज किया है और शो से जुड़े 30 से 40 लोगों के खिलाफ आरोप तय किये हैं. सभी संबंधित लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं. मुंबई पुलिस ने भी जांच के तहत रणवीर अल्लाहाबदिया के घर का दौरा किया.

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने रणवीर अल्लाहाबदिया, समय रैना और अन्य लोगों को तथाकथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए तलब किया है. इस मामले में सुनवाई 17 फरवरी को होनी है. सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय पैनल भी यूट्यूबर-पॉडकास्टर को तलब करने पर विचार कर रहा है.

असम में रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन ने पुष्टि की कि वे मुंबई पुलिस के संपर्क में हैं. नोटिस और समन “उचित समय पर” जारी किये जाएंगे.

यह विवाद अब संसद तक पहुंच गया है. शिव सेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने घोषणा की है कि वह इस मुद्दे को उठाएंगी और रणवीर अल्लाहाबदिया की टिप्पणियों को “कॉमेडी के नाम पर अभद्र भाषा” बताया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जो भी शालीनता की सीमा पार करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुंबई के दो वकीलों ने पहले ही रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का वह एपिसोड, जिसमें अश्लील टिप्पणियां की गई थीं, यूट्यूब से हटा दिया गया है.

India’s Got Latent क्या है और इस मंच से रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा ने क्या और कैसे मचाया बवाल?

Ranveer Allahbadia Controversy: ‘इतना कांड करने के बाद ये पता चला कि ये भी चुराया हुआ था दूसरी जगह से’

WATCH: दिल्ली की ट्रैफिक में फंसा दूल्हा, अपनी ही बारात का दौड़कर किया पीछा, देखिए Viral Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें