20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Realme 12 Pro Plus 5G Review: 30 हजार के बजट में कितना खास है रियलमी का यह फोन, जानें हर एक पहलू

Realme 12 Pro Plus के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, वही इस फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Realme 12 Pro 5G Review: रियलमी ने अपने नंबर सीरीज को आगे बढ़ाते हुए Realme 12 Pro प्लस 5जी भारत में लॉन्च कर दिया है. आपके जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज में Realme 12 Pro 5जी को भी लॉन्च किया गया है. लेकिन आज के इस लेख में हम आपको रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी का रिव्यू देने वाले है. इस रिव्यू में आपको कैमरा से लेकर फोन के परफॉर्मेंस तक की जानकारी मिलेगी. इसके लिए बने रहें इस खबर के अंत तक. 2020 में लॉन्च हुए Realme X3 SuperZoom के बाद यह पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सेटअप वाला Realme का पहला स्मार्टफोन है. इस नए Realme फोन के बारे में जानने वाली एक दिलचस्प बात यह है कि यह 30,000 रुपये से कम कीमत पर वनप्लस 12 पेरिस्कोप कैमरा लाता है. वनप्लस 12 के लिए आपको कम से कम 65,000 रुपये पे करने होंगे.

डिजाइन

रियलमी कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय लक्जरी घड़ी डिजाइनर ओलिवियर सेवियो के साथ साझेदारी की है और गोलाकार कैमरा असेंबली के लिए एक वेगन लेदर के बैक पैनल और “पॉलिश सनबर्स्ट डायल” सहित लक्जरी-घड़ी से इंसपायर शीनिगन्स को तैयार किया है. Realme 12 Pro Plus 5G नीले, बेज और लाल कलर ऑप्शन में आता है.

Also Read: Snapdragon 8 Gen 3 SoC, कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ आया Realme GT 5 Pro
डिस्प्ले

Realme 12 Pro Plus 5G स्मर्टफोन में 6.7 इंच 120Hz कर्व्ड OLED डिस्प्ले है जिसमें 1080p रेजोल्यूशन और 950nits तक की पीक ब्राइटनेस दि गई है. डिस्प्ले एचडीआर (HDR) सपोर्टेड है. हालांकि आपको प्रोएक्सडीआर नामक कुछ मिलता है जो आपको उच्चतम गुणवत्ता में एचडीआर तस्वीरें देखने की अनुमति देता है. Realme ने अभी यह उल्लेख नहीं किया है कि स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए कौन से स्क्रीन प्रोटेक्टर का यूज किया गया है.

Also Read: Realme Narzo 50i से लेकर Redmi 12C तक, 10 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
कैमरा 

दूसरी बड़ी खासियत जाहिर तौर पर कैमरा सेटअप है. Realme 12 Pro Plus 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर है, जो 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (6x इन-सेंसर, 120x डिजिटल तक) के पीछे 64-मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B सेंसर से जुड़ा हुआ है, और दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड रकैमरा भी है.

परफॉर्मेंस और बैटरी

Realme 12 Pro Plus के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, वही इस फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रायड 14 ओएस पर अधारित है, जिसमें रियलमी यूआई 5.0 की लेयरिंग दी गई है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि Realme 12 Pro Plus 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत क्रमशः 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 33,999 रुपये रखी गई है.

Also Read: Realme 12 Pro, 12 Pro+ स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च; 67W चार्जिंग, 12जीबी रैम और फीचर्स की भरमार, देखिए…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें