17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेमर्स के लिए खुशखबरी! अगले हफ्ते होगी Realme P3 Pro की एंट्री, लॉन्च से पहले यहां जानें फीचर्स और कीमत

Realme P3 Pro Launch: रियलमी 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे भारत में अपना नया P3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का क्वाड-करव्ड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7s जन 3 प्रोसेसर और 6,000mAh बैटरी दी गई है.

Realme P3 Pro Launch: Realme ने पुष्टि कर दी है कि उसकी नई P3 सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन, Realme P3 Pro, अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस डिवाइस की कई अहम जानकारियां साझा कर दी हैं, जिससे हमें इस मिड-रेंज स्मार्टफोन की झलक मिल चुकी है। आइए जानते हैं Realme P3 Pro के लॉन्च से पहले इससे जुड़ी पूरी डिटेल।

कब होगा लॉन्च 

Realme P3 Pro भारत में 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। ग्राहक इस स्मार्टफोन को Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे।

Realme P3 Pro के फीचर्स 

Realme ने पुष्टि की है कि P3 Pro सेगमेंट का पहला क्वाड-कर्व्ड एजफ्लो डिस्प्ले लेकर आएगा। यह स्मार्टफोन 6.83 इंच के पैनल के साथ 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, इसमें 1,500 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस दी जाएगी। Realme का नया स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला है, जो इससे पहले Realme 14 Pro+ और Redmi Note 14 Pro+ में देखा गया था। कंपनी का दावा है कि Realme P3 Pro ने AnTuTu बेंचमार्क पर 800,000 से अधिक स्कोर हासिल किया है, जो इसकी दमदार परफॉर्मेंस को दर्शाता है। कंपनी ने इशारा किया है कि यह डिवाइस टॉप-टीयर गेमिंग अनुभव प्रदान करेगा और इसे “प्रो प्लेयर्स” के लिए खास तौर पर ब्रांड किया गया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि नए Realme P3 Pro में 6,000mAh की बैटरी होगी, जो इसके पिछले मॉडल (5,200mAh) से अपग्रेड की गई है। यह स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

कितनी होगी कीमत 

रियलमी पी3 प्रो की कीमत ₹25,000 से शुरू होने की उम्मीद है और यह तीन स्टोरेज कॉन्फिग्रेशनों में उपलब्ध हो सकता है: 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज। रियलमी इस स्मार्टफोन को तीन रंग विकल्पों में पेश कर सकता है: सैटर्न ब्राउन, नेबुला ग्लो, और गैलेक्सी पर्पल।

यह भी पढ़े: Valentine Day Gift Ideas: पार्टनर को गिफ्ट करें ये तगड़े स्मार्टफोन्स, 10 हजार के अंदर बन जाएगी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें