Apple ने Mac Mini को नये M4 सीरीज चिप्स के साथ अपडेट कर दिया है. नया Mac Mini M4 और M4 Pro चिप्स के साथ आया है, जो हाई परफॉर्मेंस और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है. इस नये Mac Mini के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, कीमत और सेल के बारे में आइए जानते हैं विस्तार से-
M4 Mac Mini के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डिजाइन की बात-
नया Mac Mini मेटैलिक फिनिश और क्यूबॉइड डिजाइन में आता है, जो देखने में Mac Studio जैसा लगता है. इसकी लंबाई 0.05 मीटर और चौड़ाई 0.13 मीटर है. इसमें एक नया थर्मल डिजाइन है, जो डिवाइस को बेहतर कूलिंग और परफॉर्मेंस में मदद देता है.
प्रॉसेसर कैसा है?
M4 चिप TSMC की 3nm (N3E) प्रॉसेस पर आधारित है
टॉप क्लॉक स्पीड 4.30 GHz तक है
इसमें 10-कोर CPU (4 हाई-परफॉर्मेंस कोर + 6 एफिशियंट कोर) और 10-कोर GPU है, जो मल्टीटास्किंग और ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क्स के लिए बेहतरीन है
मेमोरी और स्टोरेज फीचर्स कैसे हैं?
M4 मॉडल : 16GB से 32GB LPDDR5x RAM और 256GB से 8TB स्टोरेज विकल्प
M4 Pro मॉडल : 8GB से 32GB RAM और 256GB से 8TB स्टोरेज विकल्प
दोनों मॉडलों में तेज स्टोरेज और RAM विकल्प उपलब्ध हैं, जो प्रोफेशनल्स और क्रिएटिव्स के लिए आदर्श हैं.
कनेक्टिविटी ऑप्शंस क्या हैं?
2x USB-C (10Gb/s), 3x Thunderbolt 4, 1x HDMI 2.1, गीगाबिट ईथरनेट, 1x 3.5mm हेडफोन जैक, Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3
M4 Pro मॉडल Thunderbolt 5 पोर्ट्स के साथ आता है, जो और बेहतर डेटा ट्रांसफर और कनेक्टिविटी देते हैं.
एक्सटर्नल डिस्प्ले कैसा है?
आप M4 Mac Mini को 3 एक्सटर्नल डिस्प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे मल्टी-डिस्प्ले सेटअप के लिए यह बेहतरीन हो जाता है.
M4 Mac Mini का रिव्यू भी जान लें
नया M4 Mac Mini अधिक पावरफुल और कॉम्पैक्ट है. यह खासकर उन यूजर्स के लिए आदर्श है जिन्हें हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग की जरूरत होती है, लेकिन बड़े डेस्कटॉप कंप्यूटर की जरूरत नहीं होती. इसका कूलिंग सिस्टम और डिजाइन इसे एक बेहतर ऑप्शन बनाते हैं. तेज प्रॉसेसर, बेहतर RAM और स्टोरेज ऑप्शन और एडवांस्ड कनेक्टिविटी ऑप्शंस इसे प्रॉफेशनल्स और क्रिएटिव्स के लिए उपयुक्त बनाते हैं. कुल मिलाकर कहें, तो अगर आप एक छोटे साइज में ज्यादा पावर और कार्यक्षमता की तलाश में हैं, तो नया M4 Mac Mini एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.
M4 Mac Mini की कीमत और सेल की जानकारी
M4 Mac Mini (16GB + 256GB): ₹59,900
M4 Mac Mini (16GB + 512GB): ₹79,900
M4 Mac Mini (24GB + 512GB): ₹99,900
M4 Pro Mac Mini (24GB + 512GB): ₹1,49,900
M4 Mac Mini की सेल भारत में नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते से शुरू हो गई है. यह Apple की वेबसाइट और Apple Store ऐप से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.
Samsung Galaxy Book 4: सैमसंग ने पेश किया AI फीचर्स वाला किफायती लैपटॉप, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स