12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia 220 and 235 4G Review: यूट्यूब और यूपीआई वाले नोकिया का फीचर फोन्स, क्या स्मार्टफोन्स को दे पाएंगे टक्कर ?

Nokia 220 and 235 4G Review: Nokia के दोनों 4जी फीचर फोन्स को पावर देने के लिए 1,450mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं.

Nokia 220 and 235 4G Review: HMD ग्लोबल ने भारत में Nokia के दो नए फीचर फोन लांच किए हैं, जिनमें Nokia 220 4G और Nokia 235 4G शामिल हैं. आज हम इन दोनों फीचर फोन का रिव्यू करने वाले हैं. जिसमें इनके टॉप फीचर्स से लेकर कीमत तक की डिटेल जानकारी मिलेगी. इसके लिए पढ़ते जाएं यह रिव्यू…

Nokia 220 4G और Nokia 235 4G में मिलने वाले टॉप फीचर्स

Nokia के दोनों 4जी फीचर फोन्स में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात करें तो ये दोनों ही फोन कीपैड के साथ आते हैं. दोनों फीचर फोन में 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी, कैमरा, FM रेडियो सहित अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं.

Nokia के दोनों 4जी फीचर फोन्स को पावर देने के लिए 1,450mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं. कंपनी दावा कर रही है कि ये हैंडसेट 9.8 घंटे तक की बैटरी बैकअप देंगे.

Nokia 220 4G और Nokia 235 4G फीचर फोन में 2.8 इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है. इन दोनों फीचर फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए Unisoc T107 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. Nokia के दोनों फीचर फोन में 64MB रैम और 128MB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसमें 32जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. ये दोनों फीचर फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं.

नोकिया 220 4G में बैक पैनल पर सिर्फ LED टॉर्च दी गई है, जबकि नोकिया 235 4G 2024 में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. नोकिया 220 4G 2024 और नोकिया 235 4G 2024 में 3.5mm ऑडियो जैक हैं और ये MP3 प्लेयर सपोर्ट के साथ वायर्ड और वायरलेस FM रेडियो कनेक्शन दोनों को सपोर्ट करते हैं.

इनमें नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा स्वीकृत UPI ऐप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल आते हैं. इनबिल्ट क्लाउड ऐप्स से यूजर्स YouTube शॉर्ट्स और YouTube म्यूजिक के साथ-साथ समाचार और मौसम अपडेट तक की जानकारी ले सकते हैं. इन दोनों हैंडसेट में क्लासिक फीचर फोन स्नेक गेम का भी सपोर्ट मिल जाता हैं.

HMD ग्लोबल द्वारा निर्मित Nokia 220 4G और Nokia 235 4G फोन की कीमत की बात करें तो Nokia 235 4G की कीमत 3,749 रुपये है. यह फोन तीन कलर ऑप्शन में मौजूद है जिसमें ब्लू, ब्लैक और पर्पल कलर शामिल हैं. वहीं, Nokia 220 4G की कीमत 3,249 रुपये है. यह फोन पीच ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. दोनों फोन को HMD के ऑफिशियल शाइट, Amazon और अन्य आउटलेट से खरीदा जा सकता है.

Nokia 3210 Review: नोकिया का छोटा फोन, YouTube – UPI सपोर्ट के साथ आया, जानिए कैसा है

Nokia फोन बनानेवाली कंपनी ने लॉन्‍च किया 13 हजार रुपये से सस्ता स्‍मार्टफोन HMD Vibe

Nokia का यह शानदार फोन खरीदें मात्र 6 हजार में, दिल जीत लेंगे धांसू फीचर्स

Nokia की कहानी खत्म! HMD ग्लोबल ने सोशल मीडिया और वेबसाइट से हटाया नाम, नये फोन पर मिलेगा यह लोगो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें