23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OnlePlus Nord 4 Launch Review: 30 हजार में आया वनप्लस का यह धाकड़ फोन, जानें टॉप फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord 4 Launch Review: वनप्लस के इस नॉर्ड फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए एक पॉवरफुल प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा 5,500mAh की बड़ी बैटरी भी है. बाकी के फीचर्स जानने के लिए पढ़ते जाएं यह रिव्यू...

OnlePlus Nord 4 Launch Review: वनप्लस अपने नॉर्ड सीरीज को आगे बढ़ाते हुए वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि वनप्लस का यह फोन अपने पुराने नॉर्ड 3 सीरीज के प्राइस के मुकाबले कम है. वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन कंपनी ने इस बार नॉर्ड 4 को 30 हजार के बजट में पेश की है. ऐसे में आज हम इस फोन का डिटेल्ड रिव्यू करने वाले है तो वनप्लस के नॉर्ड 4 के परफॉर्मेंस से कैमरा तक की जानकारी जानने के लिए पढ़ते जाएं यह रिव्यू…

डिजाइन और डिस्प्ले

वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन में 6.74-इंच U8+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,150nits की पीक ब्राइटनेस है. अगर इस फोन के डिजाइन के बारे में बात करें तो यह फोन पुराने पिक्सल डिवाइसेस का याद दिलाता है. इस बार कंपनी ने फोन के डिजाइनिंग में कुछ नया प्रयोग किया है. यह फोन बाकी नॉर्ड सीरीज के मुकाबले अलग दिखता है. इस फोन में पीछे की तरफ ड्यूल कलर सेडिंग का इस्तेमाल किया गया है, जो दिखने में थोड़ा क्लासी लगता है.

परफॉर्मेंस और स्टोरेज

वनप्लस के इस नॉर्ड फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए एक पॉवरफुल प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC चिपसेट का प्रयोग किया गया है. स्नैपड्रैगन कंपनी द्वारा निर्मित यह एक नया प्रॉसेसर है, जो डिसेंट परऑर्मेंस देता है. अगर इस फोन के स्टोरेज की बात करें तो यह फोन तीन स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं.

कैमरा और ओएस

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जिसमें Sony LYT600 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल भी है, जिसका इस्तेमाल वाइड एंगल फोटोग्राफी के लिए किया जा सकता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मोजूद है. किसी भी फोन क ऑपरेट करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत पड़ती है और वनप्लस नॉर्ड 4 को ऑपरेट करने के लिए कंपनी ने एंडॉयड 14 का सपोर्ट दिया है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि अगले 4 सालों तक इसे मेजर ओएस अपडेट मिलते रहेंगे.

बैटरी और अन्य फीचर्स

कंपनी ने इस फोन को पावर देने के लिए 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस, 0809 AAC लीनियर मोटर और IR ब्लास्टर शामिल हैं. इस डिवाइस में अन्य प्रीमियम OnePlus के फोन की तरह अलर्ट स्लाइडर भी मौजूद है. इस फोन में कुछ AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें इनमें लंबी मीटिंग को जल्दी से ट्रांसक्राइब करने के लिए AI ऑडियो समरी, ईमेल को पढ़ने और समराइज करने के लिए AI नोट समरी जैसे फीचर्स शामिल हैं. यह डिवाइस IP65 रेटेड भी है, जिसका मतलब है कि बारिश के मौसम में भी फोन को इस्तेमाल किया जा सकेगा.

कीमत और ऑफर

वनप्लस नॉर्ड 4 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है. 8GB रैम + 256GB मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है. टॉप-एंड 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 35,999 रुपये है. नया वनप्लस का यह नया फोन Amazon के ज़रिए सेल के लिए उपलब्ध होगा. खास बात यह है कि चुनिंदा बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये तक की छूट भी मिलेगी. आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि इस फोन की ओपन सेल 2 अगस्त से शुरू होगी वही इसे 20 जुलाई से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा.

OnePlus Nord CE4 Lite 5G Review: 20 हजार के बजट में कैसा है वनप्लस का यह फोन ?

Oneplus Nord CE 4 Review: 25 हजार में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला फोन, क्या सच में है दमदार?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें