Rise of the Half Moon December Doodle: गूगल ने 22 दिसंबर को हाफ मून (Rise Of The Half Moon) के मौके पर एक इंटरएक्टिव डूडल गेम (Interactive Doodle Game) पेश किया है. इस खेल में प्रतिभागियों को चंद्रमा के विभिन्न चरणों का मिलान करके पूर्णिमा का जोड़ा बनाना होता है.
गूगल डूडल में नौ नये बोर्ड और चार वाइल्डकार्ड
दिसंबर का यह महीना लॉन्ग नाइट मून के रूप में जाना जाता है और गूगल डूडल में नौ नये बोर्ड और चार वाइल्डकार्ड शामिल हैं. अगर आप लूनर साइकल के विभिन्न चरणों को सही तरीके से जोड़ने में सफल होते हैं, तो आपको पुरस्कार मिल सकते हैं. इस गेम का उद्देश्य यूजर्स के बीच लूनर साइकल के बारे में रुचि पैदा करना है.
इंटरैक्टिव डूडल गेम
गूगल का 22 दिसंबर का इंटरैक्टिव डूडल गेम यूजर्स को लूनर साइकल के बारे में अपने ज्ञान का परीक्षण करने का मौका देता है, जिसमें उन्हें चंद्रमा के विभिन्न चरणों को जोड़कर पूर्णिमा की जोड़ी बनानी होती है. गेम में तीन लेवल होते हैं, जिन्हें पार करने पर यूजर्स अतिरिक्त अंक और पुरस्कार जीत सकते हैं. इसके अलावा, वे नौ नये बोर्ड और चार नये वाइल्डकार्ड अनलॉक कर सकते हैं. विजेता गूगल हाफ मून राइजेज वॉलपेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं. यह डूडल दुनिया भर के कई देशों में उपलब्ध होगा.
Look Back 2024: गूगल से लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा पूछे ये सवाल, देखें लिस्ट
Look Back 2024: गूगल ने बताया 2024 में भारत में सबसे ज्यादा क्या हुआ सर्च
Gmail यूजर्स को स्पैम से बचाएगा Google का धांसू फीचर, जानिए कैसे करता है काम
Google पर यह लाइन गलती से भी सर्च मत करना, हैक हो जाएगा सबकुछ, लुट जाएंगे आप