12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 हजार से सस्ता यह Samsung स्मार्टफोन करेगा OnePlus की छुट्टी, भर-भर कर मिले फीचर्स

Smartphone Under 20K - Samsung Galaxy A16 5G फोन 2 स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आया है. खास बात यह है कि यह A-सीरीज का पहला फोन होगा, जिस पर कंपनी ने 6 साल का अपडेट देने का वादा किया है.

Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन ने 20 हजार रुपये की रेंज में (Smartphone Under 20K) भारत में दस्तक दे दी है. यह फोन 2 स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आया है. खास बात यह है कि यह A-सीरीज का पहला फोन होगा, जिस पर कंपनी ने 6 साल का अपडेट देने का वादा किया है. इसका मतलब यह हुआ कि इस फोन को 6 साल तक नये फीचर्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा. आइए जानें इसकी कीमत और दूसरी डीटेल्स-

Samsung Galaxy A16 5G के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?

Samsung Galaxy A16 5G में 6.7 इंच का Full HD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पिक्सल रेजॉल्यूशन 1080 × 2340 है. इस हैंडसेट में Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm SoC प्रॉसेसर मिलता है.

इस फोन में छह ऑपरेटिंग सिस्टम और छह साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड One UI 6.0 पर काम करता है.

कैमरा के मोर्चे पर बात करें, तो सैमसंग का नया फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इसमें एक 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

Galaxy A16 5G स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम है.

Samsung Galaxy A16 5G की कीमत और उपलब्धता की जानकारी

Galaxy A16 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. इस हैंडसेट को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल पार्टनर्स से खरीदा जा सकता है. लॉन्च ऑफर के तहत स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट Axis Bank और SBI कार्ड पर मिल रहा है.

Samsung Galaxy S24 FE 5G: AI से फीचर्स से लैस सैमसंग का सबसे सस्ता फोन, 7 साल तक मिलेगा अपडेट

Samsung Galaxy M55s 5G Review: 20 हजार का फोन, गजब कैमरा, दमदार बैटरी, तगड़ी सिक्योरिटी

Samsung Galaxy M35 5G Review: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला सैमसंग का नया फोन कैसा है?

Samsung लायी Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6, AI फीचर्स से लैस नये फोल्डेबल फोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें