18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy S26 Ultra में मिलेगा अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा? जानें क्या है यह तकनीक और कौन से फीचर्स होंगे खास

Samsung Galaxy S26 Ultra: Galaxy S26 Ultra में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा होने की अफवाह है. इसका मतलब है कि फोन में अल्ट्रा में फ्रंट-फेसिंग कैमरे के लिए कोई नॉच या कटआउट नहीं हो सकता है.

Samsung Galaxy S26 Ultra: सैमसंग ने हाल ही में अपनी Galaxy S25 सीरीज लॉन्च की है, लेकिन अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप Galaxy S26 Ultra को लेकर अफवाहें पहले ही सोशल मीडिया पर सामने आने लगी हैं. X (पहले ट्विटर) पर एक टिप्स्टर के मुताबिक, Galaxy S26 Ultra के शुरुआती प्रोटोटाइप में डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा कटआउट नहीं दिख रहा है. इससे संकेत मिलता है कि सैमसंग अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा तकनीक पेश कर सकता है.

क्या है अंडर-डिस्प्ले कैमरा?

अंडर-डिस्प्ले कैमरा स्मार्टफोन की स्क्रीन के नीचे छिपा होता है, जिससे वीडियो कॉलिंग और फेस रिकग्निशन के जरिए फोन अनलॉक करने जैसी सुविधाएं मिलती हैं. यह तकनीक डिस्प्ले में किसी कटआउट या नॉच की आवश्यकता नहीं होने देती, जिससे यूजर्स को ज्यादा इमर्सिव और बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है. अगर अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरे को लेकर चल रही अफवाहें सच होती हैं, तो यह सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के डिजाइन में बड़ा बदलाव होगा. कंपनी पहले ही अपने फोल्डेबल Galaxy Z Fold सीरीज में इस तकनीक का प्रयोग कर चुकी है, लेकिन इसे फोटो क्वालिटी से समझौता करने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी है. ऐसे में Galaxy S26 Ultra के लिए सैमसंग को कैमरे के प्रदर्शन में सुधार करना होगा, ताकि यूजर्स को निराशा न होना पड़े, खासतौर पर उन लोगों को जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को महत्व देते हैं.

Samsung Galaxy S26 Ultra की संभावित फीचर्स 

सैमसंग अपने आगामी Galaxy S26 Ultra मॉडल के लिए 200-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा पर विचार कर रहा है, जिसमें 1/1.5-इंच सेंसर हो सकता है। इसके अलावा, Galaxy S26 सीरीज में 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है, जो Galaxy S25 के 45W चार्जिंग की तुलना में बड़ा अपग्रेड होगा. एक बड़ी अफवाह के अनुसार, सैमसंग अपने आने वाले Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन का नाम बदलकर Galaxy S26 Note रखने की योजना बना रहा है. यदि यह सच साबित होता है, तो यह Galaxy Note 20 सीरीज के बाद लंबे समय से गायब Note ब्रांड की वापसी हो सकती है. इस बदलाव से यह संकेत मिलता है कि सैमसंग अपने S Pen और प्रोडक्टिविटी फीचर्स को और उन्नत करने की तैयारी में है, ताकि अपने पुराने Note ग्राहकों को फिर से आकर्षित किया जा सके.

यह भी पढ़े: Galaxy S25 पर हिंदी में बोलेगा AI, गूगल ने जेमिनी के लिए किये खास इंतजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें