21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung यूजर्स की मौज! इन डिवाइसेस में OneUI 6.1 अपडेट के साथ मिलेंगे Galaxy AI फीचर्स

Samsung OneUI 6.1 Update: अपडेट के बाद गैलेक्सी एस22 सीरीज के स्मार्टफोन पर एआई फीचर्स और गूगल के जेस्चर सर्कल टू सर्च का फीचर भी दिखाई देने लगा है.

Samsung OneUI 6.1 Update Galaxy AI Features: दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी सैमसंग इन दिनों गैलक्सी एस22 सीरीज के स्मार्टफोन के लिए वनयूआई 6.1 अपडेट को जारी करना शुरू कर चुकी है. यह अपडेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित है. इसी अपडेट में गैलेक्सी एआई फीचर वनयूआई 6.1 अपडेट के साथ कई डिवाइसेस पर काम करेगा. इनमें गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एस22 प्लस और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा भी शामिल है.

OneUI 6.1 Update : इस अपडेट में दिखेगा एआई और सर्कल टू सर्च का ऑप्शन

इस अपडेट पर उपभोक्ता प्रौद्योगिकी समाचार मंच एंड्रॉयड अथॉरिटी  ने कहा है, अपडेट के बाद गैलेक्सी एस22 सीरीज के स्मार्टफोन पर एआई फीचर्स और गूगल के जेस्चर सर्कल टू सर्च का फीचर भी दिखाई देने लगा है.

बता दें इससे पहले वनयूआई 6.1 अपडेट को सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस 23 सीरीज के लिए एआई फीचर को लॉन्च किया था, जिसमें फैन एडिशन लाइन-अप में स्मार्टफोन मॉडल भी शामिल था. इस अपडेट को वर्तमान में चरणों में जारी किया जा रहा है, लेकिन लोगों के डिवाइस तक पहुंचने में इसमें कुछ समय लग सकता है. वनयूआई 6.1 का यह अपडेट लगभग 3 जीबी के आस पास है और यह सिक्योरिटी पैच के साथ आता है.

12GB RAM के साथ आए नये Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स, मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

आपको यह भी बताते चलें कि नये अपडेट के बाद गैलक्सी S22 सीरीज पर गूगल सर्कल टू सर्च के साथ-साथ चैट असिस्ट, इंटरप्रेटर, लाइव ट्रांसलेट, नोट असिस्ट, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, ब्राउजिंग असिस्ट, जेनरेटिव एडिट, एडिट सुझाव और एआई-जेनरेटेड वॉलपेपर जैसी फीचर्स भी शामिल होंगी. वहीं, गैलेक्सी S21 सीरीज, गैलेक्सी Z फ्लिप 3 और गैलेक्सी Z फोल्ड 3 जैसे डिवाइसेस पर दो एआई के कमाल फीचर देखने को मिलेंगे – सर्कल टू सर्च और चैट असिस्ट.

Samsung OneUI 6.1 अपडेट में कौन से नए एआई फीचर्स शामिल हैं?

इस अपडेट में गूगल का “सर्कल टू सर्च”, चैट असिस्ट, इंटरप्रेटर, लाइव ट्रांसलेट, नोट असिस्ट, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, ब्राउजिंग असिस्ट, जेनरेटिव एडिट, एडिट सुझाव, और एआई-जेनरेटेड वॉलपेपर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

कौन से डिवाइस इस अपडेट के लिए योग्य हैं?

गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एस22 प्लस, और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा जैसे डिवाइस इस वनयूआई 6.1 अपडेट के लिए योग्य हैं।

यह अपडेट कब से जारी किया गया है?

सैमसंग ने इस अपडेट को गैलेक्सी एस22 सीरीज के लिए चरणबद्ध तरीके से जारी करना शुरू कर दिया है, और यह अभी भी विभिन्न डिवाइसों तक पहुंचने में समय ले सकता है।

वनयूआई 6.1 अपडेट का आकार कितना है?

यह अपडेट लगभग 3 जीबी का है और इसके साथ सुरक्षा पैच भी शामिल है।

क्या अन्य डिवाइसों पर भी एआई फीचर्स उपलब्ध हैं?

हाँ, गैलेक्सी S21 सीरीज, गैलेक्सी Z फ्लिप 3, और गैलेक्सी Z फोल्ड 3 पर भी सर्कल टू सर्च और चैट असिस्ट जैसे दो एआई फीचर्स उपलब्ध होंगे।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें