23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ScanMyTrip: क्या है EaseMyTrip की नयी पेशकश? अपनी तरह का देश का पहला मार्केटप्लेस क्यों है खास?

ScanMyTrip: देश की प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) ने देश के पहले मार्केटप्लेस स्कैनमाईट्रिप (ScanMyTrip) पेश किया.

ScanMyTrip: देश की प्रमुख ऑनलाइन यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ईजमाईट्रिप डॉट कॉम (EaseMyTrip) ने देश के पहले ‘मार्केटप्लेस’ स्कैनमाईट्रिप (ScanMyTrip) डॉट कॉम पेश किया. इसके साथ यह ओएनडीसी (ONDC) नेटवर्क पर यात्रा सेवाएं उपलब्ध कराने और उससे खरीदारी करने वाला पहला ओटीए (ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी) भी बन गयी है. कंपनी की ओर से यह जानकारी दी गई है.

स्कैनमाईट्रिप डॉट कॉम क्या है?

ईजमाईट्रिप डॉट कॉम ने बताया कि नया उत्पाद स्कैनमाईट्रिप डॉट कॉम एक ऐसा बाजार है जिसे ओटीए, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम), यात्रा एजेंट और होमस्टे को अपनी पेशकश- उड़ान, होटल और होमस्टे को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) नेटवर्क पर सूचीबद्ध करने में सक्षम बनाने के लिए तैयार किया गया है. इससे उन्हें एक व्यापक डिजिटल बाजार तक पहुंच मिल सकेगी.

डिजिटल बुनियादी ढांचे का लाभ

ईजमाईट्रिप का ओएनडीसी से गठजोड़, यात्रा और पर्यटन क्षेत्र की इकाइयों को ओएनडीसी द्वारा प्रदान किये जाने वाले डिजिटल बुनियादी ढांचे का लाभ उठाने की अनुमति देगा. इससे सबसे छोटे सेवा प्रदाताओं को भी व्यापक ग्राहक आधार तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

डिजिटल बाजार में कामयाब होने का अवसर

ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक रिकांत पिट्टी ने इस मौके पर कहा, स्कैनमाईट्रिप डॉट कॉम को ओएनडीसी नेटवर्क के साथ एकीकृत करके, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि होमस्टे, एमएसएमई से लेकर यात्रा सेवा प्रदाता से जुड़ी हर इकाई को प्रतिस्पर्धी डिजिटल बाजार में कामयाब होने का अवसर मिले.

अधिक समावेशी और पारदर्शी यात्रा परिवेश

पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, ओएनडीसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी टी कोशी ने कहा, ईजमाईट्रिप का ओएनडीसी नेटवर्क में शामिल होना, अधिक समावेशी और पारदर्शी यात्रा परिवेश बनाने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण क्षण है.

JIO के फ्री 100GB ऑफर के जवाब में Google लाया सस्ता प्लान, जानिए पैसा कितना लगेगा

Sabse Bada iPhone: भारतीय मूल के यूट्यूबर ने बना डाला 7 फीट का आईफोन, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें